DONGARGARH. देशभर में नवरात्रि की तैयारी जोरो पर है। कल यानी 15 अक्टूबर रविवार से नवरात्रि शुरू हो रही है। छत्तीसगढ़ के प्रसिद्द डोंगरगढ़ मंदिर मां बम्लेश्वरी के दरबार में कल से भक्तों का तांता लगने लगेगा। मां बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए देश भर के हर कोने से लोग दर्शन करने आते है। नवरात्रि में बढ़ते भक्तों की संख्या को देखते हुए रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए अब नवरात्रि के अवसर पर लंबी दूरी की ट्रेनें और पैसेंजर ट्रेनें डोंगरगढ़ स्टेशन पर रुकेंगी। वही रद्द की गई कई ट्रेनों को फिर से शुरू करने का फैसला लिया गया है।
अक्टूबर और नवंबर की कई तारीखों में रद्द की गई कई ट्रेनें फिर से शुरू की जा रही है। इसमें मुख्य हावड़ा-मुंबई रूट की एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं। इसके अलावा जोधपुर रेलवे और झारसुगुड़ा में ब्लाक की वजह से जो ट्रेनें कैंसिल की गई थी और जिनका रूट बदला गया था उन एक्सप्रेस ट्रेनों को रि-स्टोर किया गया है। रेलवे द्वारा नए टाइम टेबल जारी करने की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है जो एक अक्टूबर से लागू कर दिया गया है। इस टाइम टेबल के अनुसार अलग-अलग स्टेशनों में ट्रेनों के आने-जाने के समय में बदलाव किया गया है।
आपको बता दें, 30 अक्टूबर को दुर्ग से चलने वाली ट्रेन नंबर 18207 दुर्ग-अजमेर और 31 अक्टूबर को अजमेर से चलने वाली ट्रेन नंबर 18208 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस को जयपुर व अजमेर के मध्य कैंसिल किया गया था। लेकिन अब इन रद्द ट्रेनों को निर्धारित समय पर चलाने की घोषणा की गई है।
डोंगरगढ़ जाने के लिए मिलेगी ये दो ट्रेनें
15 से 23 अक्टूबर चलने वाले नवरात्र पर्व पर मेला के लिए रेलवे प्रशासन ने रायपुर-सिंकदराबाद एक्सप्रेस का अस्थायी ठहराव के साथ गोंदिया-दुर्ग मेमू पैसेजर स्पेशल का रायपुर तक चलाने का फैसला लिया है। ट्रेन नंबर 08742/08741 गोंदिया-दुर्ग-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रायपुर तक चलेगी साथ ही बाकि दूसरी एक्सप्रेस ट्रेनों को स्टॉपेज दिया गया है।
ये रद्द ट्रेनें चलेंगी निर्धारित समय पर
– दो नवंबर को विशाखापट्टनम से चलने वाली ट्रेन नंबर 18573 विशाखापट्टनम-भगत की कोठी एक्सप्रेस।
– एक नवंबर को पुरी से चलने वाली ट्रेन नंबर 20813 पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस।
– 30 और 31 अक्टूबर को बिलासपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 20843 बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस।
– दो नवंबर को भगत की कोठी से चलने वाली ट्रेन नंबर 20844 भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस।