BILASPUR. विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की तीसरी सूची आ गई है। सूची आने के बाद प्रत्याशी के लिए दावेदारी करने वाले नेताओं में बगावती तेवर देखा जा रहा है। कांग्रेस पार्टी में भी बेलतरा विधानसभा से नेता त्रिलोक श्रीवास ने टिकट की दावेदारी की थी। लेकिन बेलतरा से विजय केशरवानी को टिकट दिया गया है। जिससे नाराजगी जाहिर की है।
बता दें, त्रिलोक श्रीवास कांग्रेस के नेता है। जनपद, जिला पंचायत के अध्यक्ष रहे है। उन्होंने कई बार विधानसभा चुनाव में बेलतरा से दावेदारी की मांग की है। लेकिन उन्हें अभी तक मौका नहीं मिला है। इस बार उन्होंने भी अपने और अपनी पत्नी जो कि कांग्रेस नेत्री दोनों के नाम से दावेदारी की थी
बाहरी क्षेत्र के को प्रत्याशी बनाने का विरोध
कांग्रेस ने बेलतरा क्षेत्र से बाहर के व्यक्ति को उम्मीदवार बनाया। जिसका विरोध त्रिलोक श्रीवास कर रहे है। उनके मुताबिक यदि बेलतरा क्षेत्र के किसी जनप्रतिनिधि को टिकट दिया होता तो मैं उनका समर्थन करता। लेकिन विजय केशरवानी बिलासपुर क्षेत्र से है। बेलतरा क्षेत्र की जनता को ध्यान में रखकर ही टिकट दिया जाना चाहिए। सालों से जो उस क्षेत्र से जुड़े हैं उनको मौका दिया जाना चाहिए।
लड़ सकते है चुनाव
बगावती तेवर देख के अंदाजा लगाया जा सकता है कि कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास निर्दलीय चुनाव लड़ सकते है। अभी उन्होंने कहा है कि दो-तीन दिन बार चिंतन-ममन के बाद यह फैसला लेंगे।