BILASPUR. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में 30 विधानसभा के प्रत्याशियों के नाम है। वहीं अब भी 60 सीटों पर नाम आना बाकी है।
अब तक उम्मीद जताई जा रही थी कि पहली लिस्ट में बिलासपुर विधान सभा के लिए भी उम्मीदवार के नाम की घोषणा हो जाएगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ऐसे में अब भी उम्मीदवार के नाम पर सस्पेंस है। उम्मीद लगाई जा रही है कि जल्द ही दूसरी लिस्ट भी आ जाएगी।
शैलेष पांडेय के नाम पर मुहर का इंतजार
बिलासपुर विधानसभा चुनाव के लिए यहां के विधायक शैलेष पांडेय का नाम तय माना जा रहा था, लेकिन कांग्रेस की पहली लिस्ट में नाम न होने से एक बार फिर से सस्पेंस बना हुआ है। ज्यातादर लोग शैलेष पांडेय के नाम को ही तय मान रहे है।
कई हैं दावेदार
बिलासपुर विधानसभा सीट के लिए कांग्रेस के कई नेता प्रत्याशी के लिए दावेदार है। इसमें विजय केशरवानी, अटल श्रीवास्तव, रामशरण यादव जैसे कई बड़े चेहरे है। जो इस विधानसभा से चुनाव के लिए टिकट चाहते है।
जल्द आ सकती है दूसरी लिस्ट
कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी होने के बाद अब उम्मीदवारों को दूसरी लिस्ट का इंतजार है। बता दें विधानसभा चुनाव में कई बड़े चेहरे होने के कारण जनता भी अपने पसंदीदा प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लग जाने की उम्मीद जता रहे है। अब उम्मीद की जा सकती है कि एक-दो दिन में दूसरी भी लिस्ट कांग्रेस जारी करेगी।