RAIPUR. लंबे इंतजार के बाद आखिरकार ने छत्तीसगढ़ बीजेपी की दूसरी सूची जारी कर दी गई है। इस लिस्ट में 64 विधानसभा के लिए प्रत्याशियों की घोषणा की गई है। दरअसल, केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लग थी, लेकिन ऐलान अभी किया गया है।
देखें पूरी लिस्ट
पहली लिस्ट में 21 प्रत्याशियों का नाम
इससे पहले अगस्त में बीजेपी उम्मीदवारों की सूची जारी की गई थी। इसमें प्रेमनगर से भूलन सिंह मरावी, भटगांव से लक्ष्मी राजवाड़े, प्रतापपुर (अजजा) से शकुंतला सिंह पोर्थे, रामानुजगंज (अजजा) से रामविचार नेताम, लुंड्रा (अजजा) से प्रबोज भिंज, खरसिया से महेश साहू, धर्मजयगढ़ (अजजा) से हरिश्चंद्र राठिया, कोरबा से लखनलाल देवांगन, मरवाही (अजजा) से प्रणव कुमार मरपच्ची, सरायपाली (अजा) से सरला कोसरिया, खल्लारी से अलका चंद्राकर, अभनपुर से इंद्रकुमार साहू, राजिम से रोहित साहू, सिहावा (अजजा) से श्रवण मरकाम, दांडी लोहारा (अजजा) से देवलाल हलवा ठाकुर, पाटन से विजय बघेल (सांसद), खैरागढ़ से विक्रांत सिंह, खुज्जी से गीता घासी साहू, मोहला-मानपुर (अजजा) से संजीव साहा, कांकेर (अजजा) से आशाराम नेताम और बस्तर (अजजा) से मनीराम कश्यप को टिकट दिया गया था।