RAIPUR. छत्तीसगढ़ विधानसभा सीटों के लिए संभावित उम्मीदवारों की वायरल सूची ने भाजपा में बगावत का बम फोड़ दिया है एक के बाद एक कई विधानसभा सीटों से बगावत की आवाज बुलंद हो रही हैं।
संभावित उम्मीदवार के खिलाफ वहां के नेता कार्यकर्ता ने झंडा उठा लिया है पहले धरसिंवा विधानसभा सीट पर से छत्तीसगढ़ी अभिनेता और गायक अनुज शर्मा को प्रत्याशी बनाए जाने की खबर के बाद बगावत की आवाज बुलंद हुई और अब रायपुर से सटे आरंग विधानसभा क्षेत्र से आवास बुलंद हुई है।
यहां से सतनामी समाज के गुरु खुशवंत दास साहेब की को टिकट मिलने की संभावना से यहां के कार्यकर्ता भड़क उठे हैं। 5 से 7000 की संख्या में यह कार्यकर्ता पार्टी के प्रदेश कार्यालय पहुंचे और खुशवंत दास साहेब के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
इन्होंने कहा कि खुशवंत दास साहब स्वार्थी नेता हैं। 2003 तक वह कांग्रेस में रहे जब भाजपा की सरकार बनी तो भाजपा में आ गए, भाजपा की सरकार गई तो फिर 2018 में कांग्रेस में चले गए, अभी डेढ़ महीना पहले वह फिर से वापस आए हैं और उन्हें टिकट दिया जा रहा है। यह कार्यकर्ताओं को बर्दाश्त नहीं है।
आरंग के चार से पांच ऐसे नेता हैं जिन्होंने पार्टी को दोबारा खड़ा किया कार्यकर्ताओं को एकजुट किया उनमें से किसी को भी टिकट दे दिया जाए चलेगा लेकिन खुशवंत दास साहब मंजूर नहीं। बगावत का झंडा उठाएं यह कार्यकर्ता नरेंद्र मोदी, भाजपा पार्टी, भारत माता की जय के नारे लगाते रहे लेकिन प्रत्याशी बदलने की मांग भी रखते रहे। उनकी नाराजगी और मांग को लेकर बातचीत की गई तो उन्होंने साफ कहा कि वायरल सूची से भाजपा में बगावत का बम फूटा है, धरसीवां के बाद अब आरंग में बगावत हुई है, हजारों कार्यकर्ता पार्टी मुख्यालय पहुंचकर प्रदर्शन कर रहे हैं। खुशवंत दास साहब की उम्मीदवारी से बढ़कर कार्यकर्ता स्वार्थी नेता बर्दाश्त नहीं जिसने काम किया उसे टिकट मिलना चाहिए।