BILASPUR. अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय में प्री-पीएचडी के लिए आवेदन करने का अंतिम चरण चल रहा है। पहले आवेदन 30 सितंबर तक थे लेकिन परीक्षार्थियों को ध्यान में रखते हुए इसके तिथि को 10 अक्टूबर तक किया गया। अभी तक लगभग 1300 आवेदन प्राप्त हो चुके है। इसकी संख्या 1500 से अधिक भी हो सकती है। जो अंतिम तिथि के बाद ही पता चल पाएगी। आवेदन के लिए सामान्य व पिछड़ा वर्ग अभ्यार्थी 1500 रूपये व एसटी, एससी व दिव्यांग के लिए 100 रूपये शुल्क निर्धारित है।
परीक्षा के लिए आनलाइन आवेदन मंगाए गए। प्री-पीएचडी परीक्षा 19 विषयों की 529 सीटों के लिए होगी। कुलसचिव शैलेन्द्र कुमार ने प्री-पीएचडी की जानकारी देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय स्थापना के बाद यह दूसरा मौका होगा जब प्री-पीएचडी की परीक्षा आयोजित की जाएगी। आवेदन की तिथि पूरी होने के बाद परीक्षा की तिथि तय की जाएगी। जिसकी जानकारी वेबसाइट के माध्यम से हो जाएगी। साथ ही एडमिट कार्ड भी वेबसाइट पर ही अपलोड होगा।
परीक्षा के लिए बनाए गए है तीन केन्द्र
प्री-पीएचडी परीक्षा के लिए बिलासपुर से तीन संस्थान को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। इनमें विश्वविद्यालय का अकादमिक शिक्षण संस्थान, शासकीय ई-राघवेन्द्र राव पीजी महाविद्यालय और शासकीय बिलासा कन्या पीजी महाविद्यालय शामिल है।
परीक्षा में पूछे जाएंगे 100 प्रश्न
प्री-पीएचडी के लिए विश्वविद्यालय ने हर विषय के लिए सिलेबस वेबसाइट में अपलोड कर दी है। इस परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। साथ ही परीक्षा के लिए माइनस मार्किंग नहीं होगा। इसके अलावा परीक्षा ओएमआर शीट के माध्यम से होगी।