RAIPUR. छत्तीसगढ़ पीएससी में गड़बड़ियों के आरोपों के बीच राज्य शासन ने प्रवीण वर्मा को लोक सेवा आयोग का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है। इसके साथ ही सकरी बिलासपुर के रहने वाले संत कुमार नेताम को पीएससी का सदस्य नियुक्त किया गया है। जीएडी के सचिव डीडी सिंह ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है।
प्रवीण वर्मा गुरुवा को अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करेंगे। बेमेतरा निवासी प्रवीण वर्मा पूर्व विधायक स्व. डॉ. चेतन वर्मा के पुत्र हैं। सीजीपीएससी के चेयरमैन टामन सोनवानी का कार्यकाल खत्म हो चुका है। अब उनकी जगह प्रवीण वर्मा को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। वर्मा 16 जुलाई 2021 को पीएससी के सदस्य बनाए गए थे। डॉ. प्रवीण वर्मा को नई जिम्मेदारी दिए जाने संबंध में राज्य सरकार गजट नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है।
ऐसे समझें पूरा विवाद
राज्य लोक सेवा आयोग की पीएससी 2021-22 की सलेक्शन लिस्ट विवादों में घिरी है। आरोप भर्ती में फर्जीवाड़े और भाई-भतीजावाद का है। जिसे लेकर हाईकोर्ट में जनहित याचिका लगी है और कोर्ट ने 13 नियुक्तियों पर रोक भी लगा दी है। कोर्ट ने मामला सुनते ही नियुक्ति को हैरानी जताई, के में बहस के दौरान चीफ जस्टिस ने कहा कि पीएससी सहित दूसरी संस्थानों में अधिकारी के बच्चों का चयन स्वाभाविक है, लेकिन ऐसा क्या संयोग है कि पीएससी के चेयरमैन के करीबी रिश्तेदारों का चयन हुआ है। यह बहुत गलत बात है। कोर्ट ने नियुक्ति रोकने के आदेश दिए हैं। इधर रिजल्ट जारी करने के बाद पूर्व अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी ने पद छोड़ दिया था।