TIRANDAJ DESK. रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच एक नया युद्ध शुरू हो गया है। इजराइल पर फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास ने शनिवार की सुबह करीब छह बजे 5000 मिसाइलों से हमला कर दिया। हमास के आतंकी इजराइल में घुस गए। सेना के जवानों और आम जनता को बंधक बना लिया। हालात को देखते हुए इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने युद्ध की घोषणा कर दी है।
एक तरह रूस और यूक्रेन में भीषण युद्ध छिड़ा हुआ है। दूसरी ओर दुनिया में एक और युद्ध शुरू हो गया है। दूसरे युद्ध की शुरुआत फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास ने शनिवार की सुबह इजराइल पर हमला करके की। हमास ने पूरी रणनीति के तहत सुबह करीब 6 बजे युद्ध की शुरुआत की। सबसे पहले 5000 रॉकेट दागे गए। इसके बाद आतंकी इजराइल में दाखिल हो गए। यानी हवाई हमले के साथ आतंकी जमीनी लड़ाई की तैयारी किए हुए थे।
आतंकियों ने इजराइल की राजधानी तेल अवीब के साथ तीन शहरों को निशाना बनाया। हमास के आतंकियों ने सड़कों पर गोलीबारी की। सेना के ठिकानों के साथ ही आम जनता को निशाना बनाया। आतंकियों ने इजराइल के कुछ टैंकों में भी आग लगा दी। हमास के आतंकियों द्वारा इजराइल के कुछ एयर बेस पर भी कब्जा करने की सूचना आ रही है।
बड़ी संख्या में सेना के अधिकारी, जवान, इजराइली महिलाओं को अलग-अलग स्थानों पर बंधक बनाए जाने की सूचना मिल रही है। हमास के अचानक हुए इस हमले से इजराइल सकते में है। इजराइल में रह रहे फिलिस्तीन समर्थकों के भी आतंकियों के साथ हो जाने की जानकारी मिल रही है।
फिलिस्तीन के तमाम शहरों में आम जनता हमास के हमले के समर्थन में सड़क पर आ गई है और हमास के समर्थन में नारेबाजी कर रही है। फिलिस्तीन और इजराइल के बीच लगी बाड़ को फिलिस्तीनियों ने बुलडोजर से तोड़ दिया गया। ताकि और लोग इजराइल में घुस सकें।
हिजबुल्ला ने भी किया हमास का समर्थन
फिलिस्तीन में सक्रिय एक अन्य आतंकी संगठन हिजबुल्ला ने भी हमास का समर्थन किया है। जबकि दोनों ही संगठन अब तक एक दूसरे से दूरी बनाए रहे हैं।
इजराइल ने की युद्ध की घोषणा
हमास के इस अप्रत्याशित हमले के बाद इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने युद्ध की घोषणा कर दी है। नेतन्याहू ने कहा कि हमास ने बड़ी गलती की है और उसे इसकी कीमत चुकानी होगी।
इजराइल का पलटवार शुरू
हमास के हमले के बाद इजराइली सेना एक्टिव हो गई है और वायु सेना ने हवाई हमले शुरू कर दिए हैं। इजराइली विमानों ने हमास के गृह मंत्रालय की बिल्डिंग को उड़ा दिया है। दोनों ओर से आमने-सामने की जंग शुरू हो चुकी है।