RAIPUR. छत्तीसगढ़ में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस दी है। इसके साथ कांग्रेस ने अपने सभी 90 प्रत्याशियों को मैदान में उतार दिया है, जबकि बीजेपी अभी 86 सीटों पर ही नाम घोषित की है। अभी 4 सीटों पर नाम ऐलान करना बाकी है। इस बीच, छत्तीसगढ़ में बनी नई पार्टी ‘हमर राज पार्टी’ ने अपने प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस सूची में 20 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं।
इसकी सबसे अहम बात है कि सीएम भूपेश बघेल के सामने हमर राज पार्टी के कार्यकारणी अध्यक्ष बीएस रावटे को मैदान में उतारा गया है। यहीं से बीजेपी ने सांसद विजय बघेल को टिकट दिया है। बता दें कि हमर राज पार्टी विधानसभा चुनाव में पहली बार कदम रखी है और 90 विधानसभा सीटों में से 50 से 55 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार रही है। वहीं, आम आदमी पार्टी भी अपने 45 उम्मीदवारों को टिकट दे चुकी है। इसके साथ ही इस चुनाव में बसपा, जोगी कांग्रेस भी चुनावी में है। अब 3 दिसंबर को ही पता चलेगा कि किसमें कितना है दम।
दरअसल, हमर राज पार्टी के विधानसभा प्रत्याशियों के तीसरी लिस्ट में 20 नाम शामिल हैं. जिसमें रामानुजगंज से फेकूराम, सीतापुर से ननकु राम सिंह, जयपुर से शुकरू राम भगत, कुनकुरी से बोधसाय मांझी, लैलूंगा से अजय कुमार पंकज, रायगढ़ से बीएस नागेश, सारंगढ़ से उधो राम कोसले, धरमजयगढ़ से महेंद्र सिदार, मरवाही से प्रताप सिंह भानु, कोटा से ललिता बाई पैकरा, तखतपुर से राम बनवास जगत, अकलतरा से रिशी मरावी, शक्ति से छोटेलाल जगत, चंद्रपुर से तेजराम सिदार, महासमुंद से गणेश ध्रुव, भिलाईगढ़ से फूलकुमारी जांगड़े, सिहावा से जीवराखन लाल मरई, कुरूद से प्रेम सिंह ध्रुव, पाटन से बीएस रावते,वैशाली नगर से हेमंत केसरिया को उमीदवार बनाया गया है।