PATNA. बिहार में बुधवार की रात बड़ा हादसा हो गया। नई दिल्ली से कामाख्या जा रही नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस की 24 बोगियां बक्सर जंक्शन के पास रघुनाथपुर पूर्वी गुमटी के पास पटरी से उतर गईं। इनमें से दो बोगियां पलट भी गईं। नतीजतन ट्रेन में सवार 4 यात्रियों की जान चली गई, जबिक 70 के करीब यात्री घायल बताए जा रहे हैं।
गाड़ी संख्या 12506 नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस बुधवार को नई दिल्ली से कामाख्या की ओर निकली थी। बुधवार को रात करीब 21:35 बजे दानापुर रेल मंडल के रघुनाथपुर स्टेशन के पास ट्रेन हादसे का शिकार हो गई। ट्रेन के कुछ डिब्बे पटरी से उतरकर खेत में आ गए। कुल 24 डिब्बे पटरी से उतरे हैं। इनमें से दो डिब्बे पलट भी गई। जिला प्रशासन के अनुसार इस हादसे में अब तक चार यात्रियों की मौत हुए हैं। जबिक करीब 70 यात्री घायल हैं। हादसे की जानकारी मिलने आस-पास रहने वाले लोग मदद के लिए पहुंचे।
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार के अनुसार राहत और बचाव के लिए मेडिकल टीम और अधिकारी घटनास्थल के लिए निकल चुके हैं। घायलों के इलाज की व्यवस्था की जा रही है साथ ही बाकी यात्रियों को भी सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचाने का इंतजाम हो रहा है।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि घटनास्थल पर राहत एवं बचाव का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, जिला प्रशासन, रेल अधिकारी और स्थानीय लोग टीम के रूप में काम कर रहे हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे वार रूम ने भी काम शुरू कर दिया है।
डाउन ट्रैक पर फिलहाल ट्रेन चलना मुश्किल
देश की राजधानी से पटना की ओर आने वाली रेल लाइन को डाउन लाइन कहा जाता है। इसी लाइन पर नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस उत्तर प्रदेश के बाद बिहार होकर पूर्वोत्तर की ओर जाती। बुधवार को हादसे के बाद ट्रैक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है। मौके पर मौजूद रेलकर्मियों के अनुसार डाउन लाइन की ऐसी हालत नहीं कि कोई ट्रेन आज रात इससे गुजर सके।