RAIPUR. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर एक दिन पहले कांग्रेस ने अपनी दूसरी सूची जारी की है, इसके बाद कई जगह से बगावत की खबर आ रही है। इस बीच छत्तीसगढ़ का मुस्लिम समाज भी कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन पर उतर आया है। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन के सामने आज छत्तीसगढ़ मुस्लिम समाज के कई पदाधिकारी मस्जिदों के मतवाली मजार के खादिम और अन्य धर्म गुरु इकट्ठा होकर प्रदर्शन करने पहुंचे। उनकी मांग है कि कांग्रेस प्रदेश में कम से कम दो मुस्लिम उम्मीदवार दे।
बता दें कि कांग्रेस की पहली सूची में अब तक मोहम्मद अकबर के रूप में एक मुस्लिम उम्मीदवार को उतारा गया है। अभी भी 7 सीटों पर नाम का ऐलान होना बाकी है। मुस्लिम समाज की मांग है कि इनमें से किसी भी एक सीट पर जो भी योग्य मुस्लिम प्रत्याशी हो उसे टिकट दिया जाए। साथ ही यह चेतावनी भी दी है। टिकट नहीं मिलने पर मुस्लिम समाज ने कांग्रेस का बायकाट करने का भी ऐलान किया है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस मुस्लिम को वोट बैंक की तरह इस्तेमाल करने की ना सोचे, प्रदेश में मुस्लिम की आबादी 3% से ज्यादा है, इस लिहाज से वह अपना सिर्फ हक मांग रहे हैं। अगर कांग्रेस ने समाज को हक नहीं दिया तो समाज दूसरा विकल्प ढूंढेगा फिर यूपी बिहार और बंगाल की तरह कांग्रेस छत्तीसगढ़ में खड़ी नहीं हो पाएगी। मुस्लिम धर्मगुरु और समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि कांग्रेस को समाज के उम्मीदवारों को टिकट देना होगा।
बता दें कि आज ही एक और मुस्लिम नेता और रायपुर महापौर एजाज ढेबर को रायपुर दक्षिण से टिकट नहीं मिलने पर भी उनके समर्थकों ने आकाशवाणी चौक में प्रदर्शन किया है, इस दौरान एक नाराज समर्थक ने अपने शरीर पर केरोसीन भी डाल लिया था।