AMBIKAPUR. अंबिकापुर दशहरा पर्व पर हिन्दू युवा एकता मंच द्वारा शोभायात्रा की तैयारी के बीच एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां घड़ी चौक पर स्थित स्वामी विवेकानंद स्कूल परिसर में एयर बैलून में हवा भरी जा रही थी। तभी अचानक एयर बैलून में हवा भरने वाले हीलियम गैस का सिलेंडर फट गया। इससे कैंपस में मौजूद 33 बच्चों को चोट आई है।
घायल बच्चे अस्पताल में भर्ती
घटना के बाद वहां अफरातफरी मच गई। घायल बच्चों को तत्काल शहर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। बैलून फटने से इतना तेज धमाका हुआ कि दूर तक इसकी आवाज सुनाई दी। सभी घायल बच्चों व हिन्दू युवा एकता मंच के सदस्यों का उपचार जारी है।
मौके पर पहुंचे अधिकारी
घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर कुंदन कुमार व पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गए। यहां पहुंचकर उन्होंने घटना के कारणों पर जांच के निर्देश दिए। इसके अलावा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में घायलों को त्वरित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की व्यवस्था करवाई गई।
गौरतलब है कि हिंदू युवा एकता मंच द्वारा हर साल दशहरा पर्व पर शोभायात्रा निकाली जाती है। इसी तरफ इस वर्ष भी शोभायात्रा की तैयारी चल रही थी। शोभायात्रा के लिए बड़ा एयर बैलून भी तैयार किया जा रहा था। स्वामी विवेकानंद स्कूल परिसर में एयर बैलून में हवा भरते वक्त यह हादसा हुआ है। स्कूली बच्चे भी इसे देखने के लिए वहां मौजूद थे और हादसे के चपेट में आ गए।