BHILAI. हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के खेल एवं शारीरिक शिक्षा विभाग के 03 अक्टूबर को कृष्णा महाविद्यालय, खम्हरिया भिलाई में अंतरमहाविद्यालयीन वॉलीबॉल (पुरूष) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इसमें दुर्ग, बालोद, तथा बेमेतरा जिले के विभिन्न महाविद्यालयों की 15 टीमों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती पूजन, वंदना तथा छत्तीसगढ़ राजगीत के गायन के साथ की गई। कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि आनंद कुमार त्रिपाठी (चेयरमेन) कृष्णा कॉलेज एवं कृष्णा एजुकेशन सोसायटी के द्वारा दीप प्रज्जवलन कर एवं टीमों का निरीक्षण कर और वॉलीबॉल सर्विस देकर इसका शुभारंभ किया गया।
कृष्णा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वाय. आर. कटरे द्वारा सभी टीमों के प्रभारियों का स्वागत किया गया साथ ही खिलाड़ियों को हार-जीत की भावना से परे होकर टीम के लिए एकजुट होकर खेलने का संदेश दिया गया । स्पोर्टस ऑफिसर चेतन कुमार ने खिलाडियों को खेल के दौरान सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराइ गई।
कार्यक्रम में डॉ. रविन्द्र शर्मा, डीन (एकेडिमिक) कृष्णा इंजीनियरिंग कॉलेज, डॉ. यशवंत देशमुख (स्पोर्टस ऑफिसर) वैशाली नगर महाविद्यालय, कुलदीप सर साइंस कॉलेज, राकेश दीवान (वरिष्ठ स्पोर्टस ऑफिसर). डॉ. ईश्वर सिंह (कल्याण कॉलेज), नीलेश तिवारी (रतन चंद सुराना कॉलेज), मुरली मनोहर तिवारी (स्वरूपानंद कॉलेज), पी. हरिश (सेंट थॉमस कॉलेज, कैलाश नगर), लोकेश्वर कुमार (शासकीय दानवीर तुलाराम कॉलेज, उतई), आदित्य कुमार (जी.डी. रूंगटा कॉलेज, कुरूद मिलाई), यामिनी कोसरे (शैलदेवी महाविद्यालय, अण्डा), सांई कॉलेज, संदीपनी एकाडमी एवं शासकीय महाविद्यालय (बेरला) के छात्र एवं स्पोर्टस अधिकारी मौजूद रहे।
देर शाम तक चली इस स्पर्धा का 04 अक्टूबर को समापन होगा। इसमें विजेता एवं उपविजेता टीमों को प्रमुख अतिथि डॉ. सुशील चन्द्र तिवारी (एडिशनल डायरेक्टर) उच्च शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा शील्ड दिया जाएगा।