INDORE. चंद्रमा वृषभ राशि में गोचर करेगा। राहुकाल 07:56 बजे से 09:21 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 30 अक्टूबर का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे-सितारे……..
मेष – मेष राशि के जातकों को अपने विषय संबंधित कार्य करने का अवसर प्राप्त होगा। नौकरी पैसे संबंधी लाभ प्राप्त होंगे। अपने लिए किसी नजदीकी व्यक्ति से सलाह मशवरा करें अच्छे लाभ मिलेंगे। आर्थिक लाभ भी संभव है। ओम नमः शिवाय का जाप करें।
शुभ रंग काला एवं शुभ अंक 5
वृषभ – वृषभ राशि के जातकों को मांगलिक आयोजनों में जाना चाहिए तथा सामाजिक गतिविधियों में सम्मिलित होना चाहिए लाभ प्राप्त होंगे। आज पद प्रतिष्ठा बढ़ने के योग हैं एवं अपने लिए किसी नए व्यक्ति की तलाश कर सकते हैं। ॐ कृष्णाय वासुदेवाय नमः का जाप करें।
शुभ रंग सफेद एवं शुभ अंक 4
मिथुन – मिथुन राशि के जातकों को बड़े बुजुर्गों के साथ रहने का अवसर प्राप्त होगा, ताकि किसी ग्रामीण क्षेत्र की यात्रा भी आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगी। जमीन जायदाद को लेकर अच्छा रिजल्ट बनेगा तथा प्रॉपर्टी संबंधित लाभ मिलने के योग हैं। ओम नमः शिवाय का जाप करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभांक 8
कर्क – कर्क राशि के जातकों की पुरानी चल रही समस्याओं का निदान संभव है तथा किसी अधिकारी वर्ग से लाभ प्राप्त होगा। शासकीय कामकाज भी पूर्ण होंगे तथा रुके हुए काम में भी गति आएगी। ओम नारायणाय नमः का जाप करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभांक 7
सिंह – सिंह राशि के जातकों को मीडिया संबंधी योग बनेंगे तथा किसी बड़े चैनल से संबंधित कार्य हो सकते हैं। इसी कानूनी कार्यवाही में आ रही अर्चना सुधरेंगे एवं आपके मामलों में कोई नया क्लू मिल सकता है। ओम विष्णवे नमः का जप करें।
शुभ रंग नारंगी एवं शुभ अंक 7
कन्या – कन्या राशि के जातकों का मनोबल बढ़ेगा तथा किसी बड़े व्यापार व्यवसाय की योजनाएं सही दिशा में कार्य करेगी। अपने लिए आर्थिक कर्ज सामान्य रूप से मिल जाएगा जिससे बड़े काम आसानी से हो सकेंगे। शिव चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग नीला एवं शुभ अंक 1
तुला – तुला राशि के जातकों को आज अपने भाई बहनों का ध्यान रखना चाहिए तथा उनसे अच्छे संबंध बनाना चाहिए उचित रहेगा। प्रॉपर्टी संबंधी मसले को लेकर आज सुधार हो सकता है तथा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आप आगे भी आ सकते हैं। ॐ माधवाय नमः का जाप करें।
शुभ रंग गेहुआ एवं शुभांक 6
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातकों को अपने निजी कार्यभार को लेकर थोड़ा सफल करना चाहिए तथा मन की बात किसी को नहीं कहना चाहिए उचित रहेगा अन्यथा कोई बड़ा नुकसान हो सकता है। सोच समझकर किया गया कार्य सफलता दिलाएगा अन्यथा आर्थिक नुकसान होने के योग बन रहे हैं। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग लाल एवं शुभ अंक 3
धनु – धनु राशि के जातक अपने किसी परिचित के साथ लंबी दूरी की यात्रा कर सकते हैं। प्रेम संबंधों में भी गति आएगी तथा बिगड़े हुए संबंध सुधरेंगे। तलाक संबंधी मामलों में लाभ मिलने के योग हैं तथा पुनः सलाह बनेगी। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग फिरोजी एवं शुभ अंक 2
मकर – मकर राशि के जातकों को सामाजिक गतिविधियों से जुड़ना चाहिए एवं अपने इष्ट मित्रों के साथ अधिक समय व्यतीत करना चाहिए उचित रहेगा। व्यापार व्यवसाय के लिए समय निकले तथा लंबे प्रोजेक्ट पर ध्यान देने उचित रहेगा। ओम कृष्णाय नमः का जाप करें।
शुभ रंग आसमानी एवं शुभांक 6
कुंभ – कुंभ राशि के जातक संतान को लेकर थोड़े चिंतित रहेंगे तथा उनकी उपलब्धि को लेकर भी खास काम करेंगे। घर परिवार में चिंताजनक स्थिति बनेगी एवं थोड़ा मन व्याकुल रहेगा। ओम नमः शिवाय का जाप करें।
शुभ रंग क्रीम एवं शुभांक 9
मीन – मीन राशि के जातकों को चाहिए कि सोच विचार कर काम करें तथा अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें अन्यथा पेट संबंधी बीमारी हो सकती है तथा पुरानी बीमारी उठकर भी बाहर आ सकती है ध्यान देवें। किसी शादी पार्टी में जाएं तो खान-पान का ध्यान देने तथा किसी भी चर्चा से बचें। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग ग्रे एवं शुभांक 1