INDORE. चंद्रमा कुंभ राशि में गोचर करेगा। राहुकाल 12:11 बजे से 13 :36 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 25 अक्टूबर का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे-सितारे……
मेष – मेष राशि के जातकों को अपने जीवन के बहुमूल्य पक्ष को ध्यान में रखकर कार्य करना चाहिए तथा व्यापार व्यवसाय की स्थिति में बड़ों की राय लेना चाहिए उचित रहेगा। बड़े इन्वेस्टमेंट करने के पूर्व सावधानी बरतें। हम कृष्णाय वासुदेवाय नमो नमः का जाप करें।
शुभ रंग गेहूंआ एवं शुभांक 5
वृषभ – वृषभ राशि के जातकों को अपने माता-पिता का सम्मान करना चाहिए तथा बच्चों के साथ अधिक समय व्यतीत करना चाहिए उचित रहेगा। किसी प्राकृतिक स्थल पर जा सकते हैं जहां आपको किसी उलझे हुए व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है। ओम विष्णवे नमः का जाप करें।
शुभ रंग नीला एवं शुभांक 1
मिथुन – मिथुन राशि के जातकों को अपने आत्मविश्वास पर भरोसा रखना चाहिए और किसी अनजान व्यक्ति से दूरी बनाना चाहिए उचित रहेगा। कहीं बाहर जाएं तो अपनी व्यवस्था करके जाएं अन्यथा कोई परेशानी आ सकती है। और नारायण या मां का जाप करें।
शुभ रंग सफेद एवं शुभ अंक 8
कर्क – कर्क राशि के जातक अधिक धन खर्च करने की स्थिति में नहीं रहेंगे तथा पैसे को लेकर परेशान भी होंगे। घर परिवार में भी थोड़े विवाद हो सकते हैं इसलिए घर से दूरी बनाएं या किसी शांत स्थान पर जाएं। ॐ माधवाए नमः का जप करें।
शुभ रंग आसमानी एवं शुभांक 5
सिंह – सिंह राशि के जातकों का मनोबल बढ़ेगा एवं नौकरी पैसे संबंधी लाभ होंगे। अपने किसी दोस्त से मुलाकात आपमें ताजगी भरेगी एवं मन में शांति का एहसास कराएगी । दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग मेहरून एवं शुभांक 8
कन्या – कन्या राशि के जातकों को इलेक्ट्रॉनिक संबंधी लाभ होंगे तथा किसी बड़ी कॉन्फ्रेंस में जाने का अवसर मिलेगा जहां आपका मान सम्मान बढ़ेगा और अपने जीवन में कई उतार चढ़ाव से निजात पाएंगे। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग कत्थई एवं शुभांक 9
तुला – तुला राशि के जातक किसी मांगलिक आयोजनों में जाएंगे और किसी राजनीतिक पार्टियों से भी जुड़ेंगे, जिससे आपको पद प्रतिष्ठा के अवसर मिलेंगे तथा नए रास्ते खुलेंगे। ओम नमः शिवाय का जाप करें।
शुभ रंग लाल एवं शुभांक 2
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातकों को किसी हेल्थ संबंधी प्रॉब्लम हो सकती है एवं अचानक मानसिक टेंशन बढ़ सकता है। किसी धार्मिक स्थल पर जाना आपके लाभकारी रहेगा तथा जीवन के अच्छे अनुभव कराएगा। ॐ नारायणाय नमः का जप करें।
शुभ रंग फिरोज एवं शुभ अंक 4
धनु – धनु राशि के जातकों का समय शुभ है इसलिए अपनी योजनाओं को मूर्त रूप देवे एवं पुराने संबंधों को पुनः जोड़ें ठीक रहेगा। आर्थिक मामलों में आपकी स्थिति सुखद रहेगी। ॐ महादेवाय नमः का जप करें।
शुभ रंग नारंगी एवं शुभांक 2
मकर – मकर राशि के जातकों का समय मिलाजुला हो सकता है इससे पुरानी योजनाओं में दिक्कतें आ सकती है तथा नई योजनाओं के लिए सही टीम बन सकती है। मानसिक रूप से मजबूत रहे। हर परिस्थिति का सामना करें ठीक रहेगा। ॐ गोविंदाय नमो नमः का जप करें।
शुभ रंग सफेद एवं शुभ अंक 6
कुंभ – कुंभ राशि के जातकों को मानसिक रूप से थोड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है तथा स्थिरता बन सकती है। आत्मविश्वास में कमी ना आने दे तथा अपने बड़े बुजुर्गों से राय मशवरा लेते रहे उचित रहेगा। ओम कृष्णाय वासुदेवाय नमो नमः का जप करें।
शुभ रंग पीला एवं शुभ अंक 1
मीन – मीन राशि के जातकों को अत्यधिक ऊर्जा का संचार बढ़ेगा एवं आर्थिक मामलों में लाभ प्राप्त होंगे। किया गया हर कार्य आपकी प्रशंसा कराएगा एवं नए विचारों से ओतप्रोत बनाएगा। शिव चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग नीला एवं शुभ अंक 3