BHILAI. भिलाई के शंक्रयाचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज कैंपस जुनवानी में कल यानी शनिवार को वेदिका फाउंडेशन के तत्वाधान में भव्य गरबा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों में प्रसिद्ध सेलिब्रिटी अंजली अरोरा की उपस्थिति को लेकर काफी उत्सुकता थी। कार्यक्रम में शामिल होने आए सभी लोगों ने पारंपरिक वेशभूषा के साथ गरबा में धूम मचाई। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में फिल्म निर्माता मनोज राजपूत भी शामिल हुए।
इसके साथ ही छत्तीसगढ़ की एक्ट्रेस काजल श्रीवास भी कार्यक्रम में शामिल हुई। उपस्थित लोगों में इन सेलिब्रिटीज को देख कर काफी जोश उमड़ पड़ा। यह कार्यक्रम शाम 7 बजे शुरू हुआ जिसमें शामिल प्रतिभागियों ने विश्व रिकॉर्ड बनाने का प्रयास किया। इसमें लगभग 1 घंटे 50 मिनट तक गरबा किया गया। इस प्रतियोगिता में गरबा विजेता को ई वी स्कूटर पुरुस्कार के रूप में दी गई। साथ ही दूसरे विजेताओं को डायमंड रिंग एवं अन्य आकर्षक पुरुस्कार भी दिए गए।
- फर्स्ट प्राइज आयुषी शर्मा, सेकंड प्राइज कीर्ति बंसोड़
ऑडियंस ने दिया अच्छा रिस्पॉन्स
संचालिका गुंजन चौहान चंदेल ने बताया कि नवरात्रि पर्व के एक दिन पहले यह आयोजन रखा गया। इस एक दिवसीय कार्यक्रम में पूरे दुर्ग भिलाई से बहुत ही अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। यहां आने वाले सभी लोगों में सेलेब्रिटी अंजली अरोरा को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटमेंट था। यह हमारा 5वा वर्ष है और हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सभी ने इसे बहुत पसंद किया।
कार्यक्रम में मंच संचालन एंकर सद्दाम खान द्वारा किया गया। वही
आयोजन समिति में गुंजन आयोजन के सहसंचालक यश चंदेल, वेदिका फाउंडेशन से नम्रता पराशर, शिवम चंदेल, राशि मिश्रा, कॉइन मीडिया से श्रुति एवं दीपक ने भी पूरा सहयोग दिया।