RAIPUR. प्रदेश में विधान सभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस सोमवार को 12 बजे आयोजित की गई। जिसमें प्रदेश के अलावा अन्य 4 राज्य में चुनाव के तारीखों की घोषणा कर दी गई। साथ ही प्रदेश में आचार संहिता की भी लागू हो गया है। आचार संहिता के लगते ही प्रदेश में बहुत से कार्यों पर रोक लग जाएगी।
आचार संहिता के लगते ही प्रदेश में हो रही सरकारी योजनाओं की घोषणाओं व शिलान्यासों पर रोक लग जाएगी। साथ ही साथ इस दौरान राजनीतिक पार्टियों के लिए सरकारी सुविधाओं व खर्चें का फंड भी रोक दिया जाएगा। चुनावी तैयारियों के लिए सरकारी संसाधनों का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। सरकारी बंगले, गाड़ी जैसे चीजों का इस्तेमाल भी चुनाव के लिए नहीं किया जा सकेगा। इसके अलावा राजनीतिक दलों को रैली, जुलूस या फिर मीटिंग के लिए परिमिशन लेनी होगी।
साथ ही साथ आचार संहिता लागू होते ही दीवारों पर लिखे गए सभी तरह के पार्टी संबंधी नारे व प्रचार सामग्री हटा दी जाएगी। होर्डिंग बैनर व पोस्टर भी हटा दिए जाएंगे। आचार संहिता चुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद हटाया जाएगा। तब तक प्रत्येक नागरिक, राजनीतिक पार्टियों व सरकारी तंत्र से जुड़े हर एक को आचार संहिता के नियमों का पालन करना होगा।