BHILAI. भिलाई नगार विधायक देवेंद्र यादव ने 19 अगस्त को भिलाई से प्रगती यात्रा की शुरुआत की थी जिसका समापन हो चूका है। इस दौरान उन्होंने अपने विधानसभा के हर एक वार्ड में जाकर लोगों की समस्या सुनी और उनका हल निकाला। 250 किलो मीटर की इस यात्रा का उद्देश्य विकास कार्यो का लोकार्पण कर जनता को सौंपना था। इस यात्रा में लोगों को कई विकासकार्यों की सौगात मिली साथ ही विधायक यादव ने जनता की सुविधा के लिए उनके वार्ड में बहुत से नए कार्य भी शुरू करवाए। इस यात्रा की शुरुआत सेक्टर 07 से की गई थी जिसका समापन आज सेक्टर 5 कार्यलय में हुआ।
इस अवसर पर विधायक देवेंद्र ने अपने पांच साल के कार्यकाल में किये जाने वाले कार्यों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल के नेतृत्व में हमने भिलाई की जनता की हर एक समस्या को अपना माना और उसका हल निकालने का पूरा प्रयास किया है।
भिलाई को मिली ये सुविधाएं
-भिलाई टाउनशिप में सालों से रह रहे चार हजार से अधिक लोगों को बीएसपी लीज आवंटित मकानों पर मालिकाना हक दिलवाया।
-उन्होंने भिलाई नगर को कई बड़ी सौगातें दी है जिनमे से एक है खुर्सीपार इंडोर स्टेडियम भी है
– जिले का पहला लाइब्रेरी, खुर्सीपार में
-जिले का पहला आत्मानंद स्कूल, खुर्सीपार में
-जिले का पहला गारमेंट फैक्ट्री, खुर्सीपार में
– जिले का पहला अंतर्राष्ट्रीय स्विमिंग पूल, खुर्सीपार में
-जिले का पहला कॉल सेंटर, खुरीपार में
– जिले का पहला मदर्स मार्केट, खुर्सीपार में
– शिवनाथ नदी के इंनटेवेल अपग्रेड करवाकर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था
– करोड़ो की लागत से 30 से भी अधिक डोमशेड का निर्माण
– सेक्टर 09 में सर्व सुविधा युक्त क्रिकेट स्टेडियम
लीज पर दी गई जमीन फ्री होल्ड
इस दौरान मिडिया से चर्चा के दौरान विधायक यादव ने कहा कि, भिलाई में जिस तरीके से विकास हो रहा है वो हर कोई साफ तरीके से देख सकता है। हम लगातार भिलाई वासियों की मूलभूत जरूरतों को पूरा करने की कोशिश कर रहे है। लीज रजिस्ट्री प्रक्रिया के बाद अब इसमें आगे स्टेप लिया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा बीएसपी को नोटिस भी जारी किया जा चूका है जिसमें नॉन-कंपनी एक्ट के तहत इस्तेमाल की गई जमीनों को राज्य सरकार वापस लेगी। इससे हजारों लोगों और परिवार को फायदा होगा। इसके अलावा नियमितीकरण और फ्री होल्ड का लाभ भी लोगों को मिल पाएगा
ईडी का आनंद ले रही भाजपा – विधायक
आगे ईडी की कार्यवाई के सवाल को लेकर उन्होंने कहा कि ये एक ऐसी संस्था था जिसका बीजेपी न केवल छत्तीसगढ़ में बल्कि पूरे देश में आनंद उठा रही है। ईडी के माध्यम से ये लोगों पर दबाव बना रहे है और उन्हें डरा रहे है। लेकिन इन सब चीजों से हम डरने वाले नहीं है। बीजेपी केवल लोगों को भ्रमित कर रही है, लेकिन ईडी के दम पर भापजा छत्तीसगढ़ को नहीं पार पा सकती।