JAGDALPUR. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी गलियारों में हलचल मची हुई है। सभी की निगाहें प्रत्याशियों के नामों पर लगी हुईं हैं। इसी बीच कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया यानि सीपीआई ने 7 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है।
सुकमा के कोंटा से राज्य सचिव मनीष कुंजाम, नारायणपुर से फूलसिंह, चित्रकोट से रामूराम मोरया, केशकाल से दिनेश मरकाम, कोंडागांव से जयप्रकाश नेताम, बीजापुर से पी लक्ष्मी नारायण, दंतेवाड़ा से भीम सेन मंडावी को मैदान में उतारा गया है।
बता दें कि कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया के छत्तीसगढ़ प्रभारी एवं महासचिव रामकृष्ण पांडा ने बस्तर में पत्रकार वार्ता में प्रत्याशियों के नाम घोषित किए और इस दौरान उन्होंने कहा कि सीपीआई छत्तीसगढ़ में मजबूत उपस्थिति के साथ चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि चुनाव में हमारे पास पैसे की कमी है, इसीलिए हमारा नारा ‘हमें वोट दो हमें नोट दो’ है।
कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया के छत्तीसगढ़ प्रभारी एवं महासचिव रामकृष्ण पांडा ने यह आरोप भी लगाया कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी की तरह कांग्रेस काम कर रही है। सभी जनता के मुद्दों पर कांग्रेस सरकार खामोश है। उन्होंने कहा कि राज्य में 25 सीटों पर सीपीआई चुनाव लड़ेगी इनमें से 5 सीटों में समर्थन देंगे और 20 सीटों में सी पी आई के प्रत्याशी उतारे जाएंगे। आज पहले चरण में 7 सीटों पर नाम घोषित किये गए है। इस प्रकार बस्तर की 12 में से 7 सीटों पर सीपीआई ने अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं।