BILASPUR. विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाई जा रही है। न सिर्फ कांग्रेस पार्टी ने बल्कि भाजपा ने भी कई ऐसे विधायक व बड़े नेताओं को टिकट नहीं दिया है। उम्मीद जताई जा रही थी कि जीतने वाले प्रत्याशियों को मौका दिया जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
बता दें छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियां तैयारी में जुट गई है। सबसे पहले उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की जा रही है। जिसमें भाजपा ने 86 तो कांग्रेस ने 83 प्रत्याशियों के नाम की सूची जारी कर दी है। लेकिन इस सूची में कई ऐसे नाम है जो वर्तमान में विधायक है। जिनका नाम काटा गया है।
कांग्रेस ने 18 विधायकों के काटे टिकट
कांग्रेस पार्टी ने उम्मीदवारों की सूची जारी की है। जिसमें पहले सूची में 8 विधायकों के नाम काटे गए है वहीं दूसरी लिस्ट में 10 विधायकों के नाम काट दिए है।
भाजपा ने 44 नए को दिया है मौका
भाजपा ने भी अपने जारी तीनों लिस्ट को मिलाकर 86 प्रत्याशियों के नाम की पुष्टि कर दी है। जिसमें वर्तमान में विधायक रहे 14 विधायकों का टिकट काट दिया। वहीं कई बड़े नेताओं के नाम भी काट दिए। इनके बजाए नए 44 लोगों को मौका दिया है।
7 व 17 नवंबर को होगा मतदान
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव प्रदेश में दो चरण में होंगे। जिसमें पहले चरण का मतदान 7 नवंबर व दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होगा। जिसके बाद मतगणना 3 दिसंबर को होगा।