BHILAI. भिलाई इस्पात संयंत्र में सन् 2018 में घटित कोकोओवन बैटरी गैस पाईप लाईन अग्निकांड हम सब जानते है। इस दुखद हादसे में संयंत्र के 14 कर्मवीरो ने जान गवाई थी। इन्ही कर्मवीरों को याद करने और इन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि देने 09 अक्टूबर सोमवार को सेफ्टी आर्टिस्ट ग्रुप, भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा अर्जुन रथ, सिविक सेंटर, भिलाई में श्रद्धांजलि सभा रखी गई। इसमें इन 14 वीरों को याद कर नमन किया गया।
इस श्रद्धांजलि सभा में आफिसर्स एसोसिएशन, भिलाई के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर, महासचिव, परविंदर सिंह तथा सेफ्टी आर्टिस्ट ग्रुप के समस्त सदस्यों एवं संयंत्र कर्मी मौजूद रहे। इस दौरान आज से पांच साल पहले हुए हादसे में जिन संयंत्र कर्मियों से अपनी जान गवाई थी उन्हें याद कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही नरेंद्र बंछोर एवं समाजसेवी, श्रमिक नेता संतोष कुमार पाराशर ने दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि देकर कर्मचारियों को सुरक्षा के साथ कार्य करने की सलाह दी। इसके बाद अंत में दिवंगत आत्माओं को याद कर सम्मान में रूप में दो मिनट मौन रखा गया।
इस दौरान प्रशांत क्षीरसागर, अंकुश देवांगन , जयप्रकाश नायर, विजय शर्मा,आर.एस.गोस्वामी, सारिका गोस्वामी, मोनिका वर्मा, डॉ मनिन्दर सिंह, प्रभुचरण जैना, पी.के.कौशिक, प्रवीण कालमेघे, बह्रानंद राव व अन्य महत्वपूर्ण लोग भी वहां मौजूद रहे।