RAIPUR. छत्तीसगढ़ में चुनावी बिगुल बज चुका है। कुछ दिनों पहले जहां भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी की है। वही अब कांग्रेस की लिस्ट भी आने वाली है। लंबे इंतजार के बाद आखिर कांग्रेस की सूची लगभग तय हो चुकी है। संभावना जताई जा रही है कि नवरात्रि के पहले दिन यानी रविवार 15 अक्टूबर को कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार इस बार मंत्री गुरू रूद्र कुमार की सीट बदली जा रही है और इस बार नवागढ़ से चुनावी मैदान में उतर सकते हैं।
पहले चरण की 20 सीटों के अलावा कांग्रेस करीब 30-40 और सीटों के प्रत्याशी जारी कर सकती है। वही इससे पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल के साथ चर्चा के बाद शुक्रवार को 79 सीटों पर एक नाम फाइनल किए जा चुके हैं और 11 सीटें अब भी रुकी हैं। इसमें रामानुजगंज विधायक बृहस्पति सिंह का टिकट कन्फर्म माना जा रहा है। रविवार 15 अक्टूबर को दिल्ली में प्रभारी कुमारी सैलजा और स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन द्वारा कांग्रेस की पहली सूची जारी की जाएगी।
छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस पर दिल्ली से लौटने के बाद बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पहले चरण की सीटें तय हो चुकी है जो 15 अक्टूबर को आ जाएगी। वही इसके अलावा कुछ सीटों पर अभी और चर्चा होगी। जो जीताऊ हैं उसे टिकट दी जा रही है।
इनके नाम किए गए तय
.कवर्धा- मोहम्मद अकबर
.कोंटा – कवासी लखमा
.कोंडागांव- मोहन मरकाम
.चित्रकोट- दीपक बैज
.केशकाल – संतराम नेताम
.दंतेवाड़ा – देवती कर्मा
.खुज्जी – छन्नी साहू
.डोंगरगांव- दलेश्वर साहू
.मोहला मानपुर- इंदरशाह मंडावी
.भानुप्रतापपुर- सावित्री मांडवी
.खैरागढ़- यशोदा वर्मा
.डोंगरगढ़ – भुवनेश्वर बघेल
.बस्तर – लखेश्वर बघेल
.जगदलपुर – रेखचंद जैन
.अंतागढ़ – रूप सिंह पोटाई
.कांकेर – शंकर धुर्वा
.पंडरिया – नीलू चंद्रवंशी
.बीजापुर – विक्रम मंडावी
.नारायणपुर – रजनू नेताम
.राजनांदगांव – हेमा देशमुख
पाटन – भूपेश बघेल
अंबिकापुर – टीएस सिंहदेव
सक्ती – डॉ. चरणदास महंत
दुर्ग ग्रामीण- ताम्रध्वज साहू
साजा – रविन्द्र चौबे
आरंग – डॉ. शिव डहरिया
डौंडीलोहारा – अनिला भेंड़िया
सीतापुर – अमरजीत भगत
कोरबा – जयसिंह अग्रवाल
खरसिया – उमेश पटेल
नवागढ़ – गुरु रूद्रकुमार
राजिम – अमितेश शुक्ल
दुर्ग शहर – अरुण वोरा
रायपुर पश्चिम – विकास उपाध्याय
रायपुर ग्रामीण – पंकज शर्मा
बिलासपुर – शैलेष पाण्डेय
भरतपुर सोनहत – गुलाब कमरो
कटघोरा – पुरुषोत्तम कंवर