RAIPUR. चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों की घोषणा हो चुकी है। इसके अनुसार, छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव होंगे।
EC द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बात सामने आई है कि छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान 07 नवंबर को, तो वही दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होगा।
इसी बीच छत्तीसगढ़ सीएम बघेल ने चुनाव की तारीख एलान होते ही एक ट्वीट किया है। सीएम बघेल ने ट्वीट में लिखा है कि, कि हैं तैयार हम! शुरू हो चुका है युद्ध, माटी के अभिमान का, नहीं रूकेगा अब ये रथ, छग स्वाभिमान का। इसके आगे सीएम बघेल ने लिखा कि एक बार फिर भरोसे के हाथ जुड़ेंगे। भरोसा बरकरार, फिर से कांग्रेस सरकार। छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री अपने इस ट्वीट के माध्यम से प्रदेश में अपनी जीत का दावा करते दिखाई दे रहे है।
हैं तैयार हम!
शुरू हो चुका है युद्ध
माटी के अभिमान कानहीं रूकेगा अब ये रथ
छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान कानवा छत्तीसगढ़ गढ़ने के संकल्प के साथ हर एक छत्तीसगढ़िया तैयार है, एक बार फिर भरोसे के हाथ जुड़ेंगे.
भरोसा बरकरार
फिर से कांग्रेस सरकार— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 9, 2023