BALRAMPUR. बलरामपुर जिले के सामरी विधानसभा में सिटिंग एमएलए चिंतामणि महाराज का टिकट कटने के बाद सियासी समीकरण में भूचाल आ गया है। आज भाजपा के विधायक और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल रायपुर से विशेष विमान से बलरामपुर के श्रीकोट पहुंचे और काफी देर तक विधायक से बातचीत की। भाजपा पूरी तरह से चिंतामणि महाराज को अपने पार्टी में शामिल करने में लग गई है और आज विधायक से बातचीत करने के बाद बृजमोहन अग्रवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस ने चिंतामणि महाराज के साथ अन्याय किया है और भाजपा पूरी तरह चिंतामणि महाराज के साथ है।
दोनों के बीच लगभग एक घँटे तक लंबी चर्चा हुई और विधायक ने बातचीत का खुलासा करते हुए कहा कि भाजपा उन्हें 6 माह बाद लोकसभा का टिकट देने के लिए ऑफर दे रही है और इसी ऑफर से उन्हें भाजपा में बुलाया जा रहा है। वहीं चिंतामणि महाराज ने अंबिकापुर से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है। उन्होंने भी भाजपा के सामने शर्त रखी है और कहा कि अगर उन्हें अम्बिकापुर से टिकट मिलती है तो वे भाजपा में शामिल हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि साल 2010 में भी भाजपा उन्हें धोखा दे चुकी है लेकिन वे इस बार फैसला तत्काल चाहते हैं।
टिकट कटने से नाराज चल रहे हैं चिंतामणि
आपको बता दें कि सामरी से विधायक चिंतामणि महराज का इस बार कांग्रेस ने टिकट काट दिया है, जिसके बाद से वे पार्टी से नाराज चल रहे हैं। इसी बात का फायदा भाजपा उठाना चाहती है और वे चिंतामणि महराज को अपने पक्ष में लाकर एक बार फिर से सरगुजा में बीजेपी की वापसी की राह आसान करना चाह रही है। वहीं भाजपा ने अब तक अंबिकापुर से प्रत्याशी नहीं उतारा है जिसे लेकर चिंतामणि की शर्त पूरी हो जाए तो इसमें कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी।