DURG. रेलवे विभाग से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल, नान इंटरलॉकिंग का काम चलने के चलते दुर्ग से रायपुर, उसलापुर, पेंड्रारोड होकर चलने वाली दुर्ग-नवतनवा एक्सप्रेस के रूट में बदलाव किया गया है। ऐसे में यात्रियों को नए रूट से होकर जाना पड़ेगा
मिली जानकारी के अनुसार, यह ट्रेन दुर्ग से छूटकर रायपुर, उसलापुर, पेंड्रारोड होते हुए वाराणसी डिवीजन के स्टेशनों से होते हुए प्रयागराज से नवतनवा जाती है। इसके साथ ही उसी रूट से वापसी भी नवनतवा रूट से होती है।
लेकिन फिलहाल वाराणसी डिवीजन के औड़िहार-भटनी सेक्शन पर काम चलने की वजह से कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है।
इस ट्रेन का बदला रूट
-1 नवंबर को दुर्ग से नवतनवा एक्सप्रेस रवाना होकर मानिकपुर-प्रयागराज-अयोध्या-मनकापुर-गोरखपुर जंक्शन के मार्ग से चलेगी।
-5 नवंबर को नवतनवा से रवाना होने वाली ट्रेन नवतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस गोरखपुर-मनकापुर-अयोध्या-सुल्तानपुर-प्रयागराज जंक्शन होते हुए दुर्ग रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।