SITAPUR. सीतापुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रामकुमार टोप्पो की जाति का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। दरअसल जनजाति समाज के पदाधिकारी द्वारा बीते दिनों हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। इसमें हाईकोर्ट ने रायगढ़ कलेक्टर को रामकुमार टोप्पो के जाति प्रमाण पत्र की जांच के आदेश दिए थे। इधर जनजाति सुरक्षा मंच के जिला संयोजक बिहारी लाल तिर्की द्वारा सरगुजा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मांग की गई है कि रामकुमार टोप्पो के नामांकन की प्रक्रिया पर रोक लगाई जाए।
उनका कहना है कि हाईकोर्ट के आदेश पर रायगढ़ कलेक्टर द्वारा रामकुमार टोप्पो की जाति प्रमाण पत्र की जांच की जा रही है और सरगुजा के सीतापुर से रामकुमार टोप्पो द्वारा नामांकन की प्रक्रिया की जा रही है। जांच पूरी होने तक इस मामले में रोक लगाई जाए। क्योंकि सीतापुर विधानसभा सीट जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित सीट है। अगर जांच में मामला सही पाया जाता है तो इसका सीधा लाभ कांग्रेस के प्रत्याशी मंत्री अमरजीत भगत को मिलेगा।
गौरतलब है कि सीतापुर भाजपा प्रत्याशी रामकुमार टोप्पो के जाति प्रमाण पत्र मामले में हाईकोर्ट ने कलेक्टर रायगढ़ को जांच का आदेश दिया है। हाईकोर्ट ने इस मामले में जिला छानबीन समिति से जाति प्रमाण पत्र की जांच कराने का निर्देश दिया है। हाईकोर्ट के इस अहम आदेश के बाद सीतापुर विधानसभा सीट को लेकर मुख्य विपक्षी दल भाजपा की मुश्किलें अब बढ़ गई हैं। इस मामले में उरांव समाज के बिहारी लाल तिर्की व अन्य ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी।
बता दें कि सीतापुर सीट अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित है। भाजपा कार्यकर्ता और जनजातीय सुरक्षा मंच के जिला संयोजक बिहारी लाल तिर्की और सहदेव राम के मुताबिक ग्राम सभा से पास प्रस्ताव और बने हुए प्रमाण पत्र में अंतर है। इसके बाद से ही ये मामला लगातार सियासी रूप लेते जा रहा है।