BILASPUR.छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन 21 अक्टूबर से शुरू हो जाएगा। जिसके लिए बिलासपुर कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण ने निर्देश दिए है। हर विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। साथ ही नामांकन के दौरान प्रत्याशियों के लिए निर्देश दिए है।
बता दें विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। इसके लिए बिलासपुर निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण ने नामांकन के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी न हो इसके लिए अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ समीक्षा की। 6 विधानसभा के लिए बिलासपुर से नामांकन होगा। इसलिए 6 अलग-अलग कक्ष में नामांकन विधानसभा के मुताबिक लिए जाएंगे।
कैमरे से रखी जाएगी प्रत्याशियों पर नजर
जानकारी के मुताबिक नामांकन के प्रक्रिया की विडियोग्राफी की जाएगी। जिसमें प्रत्याशियों के अलावा उनके साथ आने वाले उम्मीदवारों पर नजर रखी जाएगी।
इस तरह से कर सकेंगे प्रत्याशी नामांकन
नामांकन की प्रक्रिया शनिवार से शुरू होने जा रही है। इसके लिए नामांकन के दौरान 5 से अधिक व्यक्ति प्रत्याशी के साथ नहीं जा सकते है। एक उम्मीदवार अधिकतम चार सेट नामांकन दाखिल कर सकता है।
तय है नामांकन की राशि
सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को जमानत राशि के तौर पर 10 हजार देना होगा। तो वहीं आरक्षित वर्ग के प्रत्याशी को 5 हजार जमानत राशि जमा करनी होगी। जिसके बाद ही उन्हें नामांकन पत्र दिया जाएगा।