BILASPUR. दूसरे चरण के मतदान के लिए बिलासपुर में नामांकन फार्म देने का कार्य शुरू हो गया है। शनिवार को बिल्हा, मस्तूरी, कोटा, तखतपुर, बिलासपुर, बेलतरा के लिए नामांकन फार्म लेेने के लिए प्रत्याशी व उनके समर्थक पहुंचे। इसी बीच एक प्रत्याशी बोरी हाथ में पत्नी के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचा।
नामांकन फार्म के लिए राशि देने की बारी आयी तब बोरी को सामने रखा। जिसमें 10 हजार रूपये सिक्के के रूप में थे।
नामांकन फार्म लेने के दौरान बहुत सी बातें सामने आती है। शनिवार को कुदुदंड निवासी अनिलेश मिश्रा अपनी पत्नी के साथ नामांकन फार्म लेने पहुंचे। निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर फार्म खरीदा। जिसके लिए दस हजार के सिक्के दिए।
सिक्का गिनने में लगा समय
नामांकन की राशि सिक्के के रूप में लेने के बाद कर्मचारियों ने सिक्के को गिना। जिसमें कर्मचारियों को लगभग दो घंटे का समय लगा। बोरी में एक, दो, पांच व दस के सिक्के थे। कर्मचारियों ने एक, दो, पांच व दस सभी सिक्कों को गिनने के बाद अलग-अलग पॉलिथिन में रखा और सरकारी खजाने में जमा कराया गया।
सभी हो गए थे दंग
बता दें जब निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर फार्म लेने अपनी पत्नी के साथ आया तब उसके हाथ में एक बोरी थी। जिसके अंदर दस हजार की राशि थी। वो भी नोट नहीं सिक्के थे। जब नामांकन फार्म खरीदा तब राशि देने के लिए अपनी पत्नी को इशारा किया और बोरी अधिकारियों को देने को कहा। बोरी को देखकर सभी दंग रह गए।