BIJAPUR. बीजापुर जिले के मददेड थाना क्षेत्र के अंतर्गत बन्देपारा के जंगल में मारे गए माओवादी का शव औऱ सर्चिंग के दौरा नक्सली सामान बरामद कर जिला मुख्यालय लाया गया है। मुठभेड़ में मारे गये माओवादी की पहचान मद्देड़ एरिया कमिटी प्रभारी डीव्हीसीएम नागेश पदम के रूप में की गई है। जिला बीजापुर कई थानों में नागेश पदम के विरुद्ध कुल 108 स्थाई वारंट लंबित है एवं माओवादी आठ लाख का इनामी नक्सली है।
मामले में पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय बताया कि सर्चिंग करने के दौरान घटनास्थल से एक वर्दीधारी पुरुष नक्सली का शव व पास से 01 नग AK-47 रायफल,AK-47 की 03 मैग्जिन, AK-47 के 54 राउण्ड, विस्फोटक, दवाईयां, माओवादी साहित्य, वर्दी, बैनर, सोलर पैनल, इलेक्ट्रीक वायर एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किया गया है। शव को पोस्ट मार्डम कर परिजनों को सौपा जायेगा।
बीजापुर में पुलिस नक्सली मुठभेड़ थम गया है, यह मुठभेड़ कोरंजेड-बंदेपारा के जंगलों में हुई थी, मुठभेड़ क़े बाद सर्चिंग अभियान जारी है, नक्सली कोरंजेड-बंदेपारा के जंगल में कैम्प लगाए थे। एसपी ने कहा कि बल वापस लौटने के बाद ही पूरी जानकारी दी जाएगी।
बता दें कि डीआरजी, बस्तर फाइटर्स, एसटीएफ व सीआरपीएफ की 170वीं बटालियन के जवानों की संयुक्त टीम को मौके के लिए रवाना किया गया था। गश्त-सर्चिंग अभियान के दौरान जंगल में बंदेपारा के जंगल में कैंप लगाकर मौजूद नक्सलियों ने पुलिस पार्टी को देखकर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए जवानों ने भी फायरिंग शुरू कर दी। जवानों की तरफ से हुई फायरिंग के आगे पस्त नक्सली जंगल-पहाड़ की आड़ लेकर भाग निकले। फायरिंग थमने के बाद जवानों ने मौके की बारीकी से सर्चिंग की, जिसमें मद्देड़ एरिया कमेटी का इंचार्ज डीवीसीएम नागेश पदक का शव और एके-47 राइफल के साथ एके-47 की 3 मैग्जीन, 54 राउंड, विस्फोटक, दवाएं, नक्सली साहित्य, वर्दी, बैनर, सोलर पैनल, इलेक्ट्रिक वायर समेत दैनिक उपयोग के सामान मिले।