RAIPUR. आगामी दिनों में छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होना है, जिसके लिए भाजपा, कांग्रेस सहित अन्य सभी दलों ने तैयारी शुरू कर दी है। जिताऊ उम्मीदवार को ही चुनावी मैदान में उतारने के लिए मंथन कर रही है। इसी कड़ी में भाजपा ने कल भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई, जिसमें राजस्थान, मध्यप्रदेश और राजस्थान के उम्मीदवारों के नाम पर मंथन किया गया है। बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, पीएम मोदी, अमित शाह सहित राज्यों के नेता भी मौजूद थे। इसी बीच सोशल मीडिया में भाजपा की फर्जी सूची वायरल हो रही हैं, किसी में 34 तो किसी में 49 ,50 नाम फाइनल बताए जा रहे हैं।

भाजपा इस फर्जी सूची में राजनांदगांव से डा. रमन सिंह, लोरमी से अरुण साव, धरसीवां से अनुज शर्मा और बसना से संपत अग्रवाल का नाम लगभग तय माना जा रहा है।

वायरल सूची में कुछ नाम इस प्रकार हैं –
राजनांदगांव- डॉ. रमन सिंह
बिलासपुर- अमर अग्रवाल
रामपुर- ननकीराम कंवर
भिलाईनगर- प्रेमप्रकाश पांडेय
बिल्हा- धरमलाल कौशिक
जाँजगीर- नारायण चंदेल
मस्तूरी- कृष्णामूर्ति बांधी
बेलतरा- रजनीश सिंह
कुरुद- अजय चंद्राकर
आरंग- ख़ुशवंत सिंह
बसना- संपत अग्रवाल
साजा- ईश्वर साहू
रायपुर उत्तर- पुरंदर मिश्रा
रायपुर दक्षिण- बृजमोहन अग्रवाल
रायपुर पश्चिम- राजेश मूणत
रायपुर ग्रामीण- मोतीलाल साहू
लोरमी- अरुण साव
तखतपुर- धर्मजीत सिंह
वैशालीनगर- रिकेश सेन
बैकुंठपुर- भैयालाल राजवाड़े

कोटा- प्रबल प्रताप सिंह
पत्थलगांव- गोमती साय
रायगढ़- ओपी चौधरी
कवर्धा- विजय शर्मा
डोंगरगांव- भरत वर्मा
नारायणपुर- केदार कश्यप
जगदलपुर- किरण देव
बीजापुर- महेश गागड़ा
कोंडागांव- लता उसेंडी
अंतागढ़- विक्रम उसेंडी
धरसींवा- अनुज शर्मा
बलौदबाजार- टंकराम वर्मा
बेमेतरा-राहुल टिकरिया
भरतपुर सोनहट- रेणुका सिंह
महासमुंद- योगेश्वर सिन्हा
जशपुर- रायमुनि भगत
सीतापुर- रामकुमार टोप्पो
चन्द्रपुर – संयोगिता सिंह जूदेव
पाली तानाखार- रामदयाल उइके
कटघोरा- प्रेम पटेल
जैजेपुर-कृष्णकांत चंद्रा
पामगढ़- संतोष लहरे
गुंडरदेही- वीरेंद्र साहू
दुर्ग शहर- गजेंद्र यादव
दुर्ग ग्रामीण- ललित चंद्राकर
मनेंद्रगढ़- श्याम बिहारी जयसवाल
भाटापारा-शिवरतन शर्मा
पंडरिया- विश्वेसर पटेल
मुंगेली- पुन्नूलाल मोहिले

इसी बीच सांसद विजय बघेल का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा है कि भाजपा एक अनुशासित संगठन है। भाजपा ने अभी तक अपनी दूसरी सूची का ऐलान नहीं किया है। केंद्रीय समिति में मंथन के बाद जल्द ही भाजपा अपनी सूची जारी करेगी सोशल मीडिया में वायरल हो रही भाजपा की लिस्ट पूरी तरह से फेक है।


































