BILASPUR.बीजेपी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए चौथी सूची जारी कर दी है। जिसमें बाकी के बचे 4 सीटों पर नामों की पुष्टि कर दी है। जिसमें बेलतरा को लेकर काफी सस्पेंस था। अब सस्पेंस खत्म हो गया है। बेलतरा से वर्तमान विधायक रजनीश सिंह के बजाए युवा प्रत्याशी सुशांत शुक्ला पर भरोसा जताया है।
बता दें, बेलतरा की सीट में उम्मीदवार के नाम तय नहीं कर पा रही थी। लेकिन अब चौथी सूची जारी होते ही स्पष्ट हो गया है युवा चेहरा बीजेपी का प्रतिनिधित्व करेगा। जिसमें सुशांत शुक्ला का नाम सामने आया है। अब देखना होगा कि क्या युवा प्रत्याशी पर जताया गया भरोसा बीजेपी को बेलतरा से जीत मिलेगा।
युवाओं में लोकप्रिय है सुशांत
सुशांत शुक्ला बीजेपी का युवा व जाना माना चेहरा है। जो युवाओं की बीच लोकप्रिय है। सुशांत शुक्ला स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव के करीबी रहे है।
ब्राम्हण ही दर्ज करते है यहां से जीत
बेलतरा एक ऐसी सीट है जहां पर बीजेपी व कंाग्रेस दोनों ने ही जीत दर्ज की है लेकिन बहुत कम ऐसा हुआ जब ब्राम्हण प्रत्याशी के अलावा कोई अन्य जीता हो। 2018 में रजनीश सिंह गैर ब्राम्हण होने के बाद भी यहां से विजयी हुए थे। इससे पूर्व जीतने भी विधायक रहे है वे ब्राम्हण ही थे चाहे वो स्वर्गीय बद्रीधर दीवान हो या फिर चंद्रप्रकाश बाजपेयी। इसलिए बीजेपी ने युवा चेहरा के साथ ब्राम्हण प्रत्याशी को चुना है।
अब मुकाबला टक्कर का होगा
बीजेपी ने युवा चेहरे को टिकट दिया है। वहीं अब बेलतरा सीट के लिए मुकाबला टक्कर का होगा। एक तरफ कांग्रेस के विजय केशरवानी होगें तो वहीं बीजेपी से सुशांत शुक्ला दोनों ही नए प्रत्याशी है।