RAIPUR. आगामी विधानसभा चुनाव से पहले पार्टियों द्वारा प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की जा रही है। इसी बीच भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों की संभावित सूची को लेकर विरोध की खबर सामने आ रही है।
दरअसल राजधानी रायपुर से लगे हुए धरसीवां विधानसभा में छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेता और हाल ही में बीजेपी से जुड़ने वाले अनुज शर्मा का नाम प्रत्याशियों में सामने आया है। इससे वहां के कार्यकर्ता नाराज है और विरोध पर उतर आए हैं। मंगलवार को कार्यकर्ताओं ने अनुज शर्मा का पुतला फूंका और इसका जोरदार विरोध किया। वही आज धरसीवा में विधानसभा मंडल की हुई बैठक में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की ।
आक्रोशित भाजपा कार्यकर्ता इसके बाद कुशाभाऊ ठाकरे परिसर पहुंच भी नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन करने लगे। इधर अनुज शर्मा के समर्थन में धरसीवा के कार्यकर्ता भी पहुंचे। इसके अलावा रायपुर उत्तर से पुरंदर मिश्रा का नाम सामने आने से भी कार्यकर्ताओं नाराज है और विरोध कर रहे है।
वही सिंधी समाज, गुजराती समाज और सिख समाज द्वारा भी संभावित प्रत्याशियों में उनके समाज के नेताओं का नाम नहीं आने से नाराजगी जताई है। इस मामले को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव का कहना है कि अब तक भाजपा ने कोई भी अधिकृत सूची जारी नहीं की है। इसके साथ ही पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने इसे एक स्वाभाविक और लोकतांत्रिक प्रक्रिया बताई है।
इस पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने भाजपा पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि भाजपा पार्टी आंतरिक लड़ाई से ही उभर नहीं पाई है। भाजपा को आरएसएस रिमोट कंट्रोल की तरह इस्तेमाल करती है। साथ ही शाह पर प्रत्याशियों को बदलने का आरोप लगाया है।