BILASPUR. छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए बीजेपी ने 86 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिया है। ऐसे में जिन दावेदारों को टिकट नहीं दिया गया है। उनमें बहुत से नेता व जनप्रतिनिधि में नाराजगी साफ देखी जा सकती है। वहीं अब मस्तूरी सीट से भी भाजपा नेत्री टिकट न मिलने पर में जेसीसीजे शामिल हो गई है।
बता दें चांदनी भारद्वाज भाजपा की पूर्व सांसद कमला पाटले की बेटी है। जिला पंचायत सदस्य भी है। टिकट न मिलने से नाराज भाजपा नेत्री ने भाजपा को छोड़ अब जेसीसीजे में शामिल हो गई है। जेसीसीजे के अध्यक्ष अमित जोगी ने उनका स्वागत किया। पार्टी छोड़ने के बाद अब अटकले लगाए जा रहे है कि उसे जेसीसीजे से मस्तूरी से टिकट दिया जा सकता है।
कांग्रेस-बीजेपी के लिए नुकसान
चांदनी भारद्वाज के जेसीसीजे में शामिल होने के बाद अमित जोगी मस्तूरी से प्रत्याशी बना सकते है। जिसके बाद मस्तूरी से भाजपा व कांग्रेस के प्रत्याशियों को नुकसान हो सकता है।
भाजपा से थी टिकट की दावेदार
चांदनी भारद्वाज ने भाजपा से टिकट के लिए दावेदारी की थी। क्योंकि वे ध्रुवाकारी गांव की बहु है और सतनामी समाज में उनकी बहुत अच्छी पैठ है। जिससे उस क्षेत्र में उनके समर्थक ज्यादा है। मस्तूरी क्षेत्र से उनको टिकट मिलने की उम्मीद थी लेकिन भाजपा के लिस्ट जारी होने के बाद डॉ.कृष्णमूर्ति बांधी को प्रत्याशी घोषित किया गया। अब उनके जेसीसीजे में जाने से प्रत्याशी बनना तय मना जा रहा है। इससे कांग्रेस व भाजपा दोनों की ही इसका नुकसान हो सकता है।