BILASPUR.विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की लिस्ट लगातार जारी की जा रही है। कांग्रेस व भाजपा दोनों ही पार्टियां नए चेहरों को भी मौका दे रही है। भाजपा ने अभी तक 86 विधानसभा के लिए लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में ज्यादातर नए चेहरे को मौका दिया गया है।
बता दें विधानसभा चुनाव में इस बार भाजपा पूरी तरह से जीत हासिल करना चाहता है। ऐसे में इस बार नए चेहरों को मौका दे रहा है। जारी हुई प्रत्याशियों की सूची में दो गुना से ज्यादा नए चेहरे है। जो अपना किस्मत इस चुनाव में आजमाएंगे।
बीजेपी से 44 तो कांग्रेस अभी तक 22 नए चेहरे
भाजपा ने अभी तक तीन लिस्ट जारी किए है। जिसमें साफ देखने को मिल रहा है कि इस बार पिछले साल की तुलना में 44 नए चेहरों को मौका दिया है। वहीं कांग्रेस की अभी दो लिस्ट ही जारी हुई है। जिसमें 22 नए चेहरों को मौका दिया है।
ये पहली बार उतर रहे चुनावी मैदान में
अनुज शर्मा, मोतीलाल साहू, पुरंद मिश्र, गुरू खुशवंत सिंह, गोवर्धन राम मांझी, विजय शर्मा, विनोद खांडेकर, भतलाल वर्मा, गौतम उइके, नीलकंठ टेकाम, किरण देव सिंह, खिलावन साहू, कृष्णकांत चंद्रा, संतोश लहरे, संपत अग्रवाल, योगेश्वर राजू सिन्हा, दिनेश लाल जांगड़े, राकेश यादव, वीरेन्द्र कुमार साहू, ललित चंद्रा, गजेंद्र यादव, रिकेश सेन, डोमन लाल कोरसेवाड़ा, ईश्वर साहू, शिवकुमारी चौहान, उधेश्वरी पैकरा, भैयालाल राजवाड़े, रामकुमार टोप्पो, रायमुनि भगत, विष्णुदेव साय, गोमती साय, प्रेमचंद्र पटेल, प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, धर्मजीत सिंह, विनायक गोयल, महेश गागड़ा, सोयम मुका।