BILASPUR. नगर निगम बिलासपुर में दो अफसरों को काम में लापरवाही करना भारी पड़ गया। लगातार अपने काम में लापरवाही के कारण उन्हें सस्पेंड किया गया। सस्पेंड करने का आदेश सोमवार को सौंपा गया। निलंबन का आदेश दानियल एक्का अवर सचिव नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के हस्ताक्षर से जारी हुआ है।
जानकारी के मुताबिक अपने कार्यों में लगातार लापरवाही कर रहे थे। पहले ही दोनों अफसरों का तबादला किया गया था, लेकिन वे शासन के आदेश के विरूद्ध हाईकोर्ट के आदेश से निगम में वापस अपनी जगह पर ड्यूटी कर रहे थे। जोन क्रमांक-2 तिफरा के जोन कमिश्नर एलेक्सियूस एक्का और जोन क्रमांक-7 के जोन कमिश्नर खेल कुमार पटेल का बिलासपुर नगर निगम से अन्य नगर निगमों में 27 जून को तबादला कर दिया गया था। शासन के विरूद्ध दोनों ही अफसरों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की, जिस पर हाईकोर्ट ने 6 जुलाई को दोनों के पक्ष में फैसला दिया।
हाईकोर्ट ने शासन के तबादला आदेश को निरस्त कर उन्हें अपने स्थान पर पूर्ववत पदस्थ करने के आदेश दिए थे। 27 जून को राज्य शासन ने नगरीय निकायों में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले का आदेश जारी किया था। इसमें 30 से अधिक लोग प्रभावित हुए थे। खेल कुमार पटेल को बिलासपुर से हटाकर गुरूर नगर पंचायत व एक्का को तुमगांव नगर पंचायत में सीएमओ के पद पर पदस्थ करने का आदेश दिया था। निलंबर आदेश में दोनों अधिकारियों को संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास क्षेत्रीय कार्यालय में अटैच किया गया है।
दोनों अफसरों पर है लापरवाही के कई आरोप
जोन क्रमांक 2 के कमिश्नर एलेक्सियुस एक्का के खिलाफ पदस्थापना के दौरान राजीव गांधी आश्राय योजना के तहत पट्टा वितरण, आवारा मवेशियों को पकड़ने में लापरवाही बरतने, डीएमएफ और स्कूल जतन योजना के कार्यों में लापरवाही बरतने सहित सात आरोप है। वहीं खेल कुमार पटेल के खिलाफ दस आरोप लगाए गए है इनमें हाईकोर्ट के मामलों में समय सीमा में जवाब पेश नहीं करने के कारण प्रकरण लंबित होने, विभागीय समीक्षा बैठक में बिना सूचना अनुपस्थित रहना प्रमुख है।