KANKER. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने वाले है। चुनाव से पहले अक्टूबर में किसी भी दिन आचार संहिता लग सकती है। हर कोई प्रत्याशियों की सूची इंतजार कर रहा है।
सभी पार्टियों की तैयारियां भी जोरो पर है। इसी बीच यह खबर सामने आई है कि कांग्रेस अपनी टिकट की घोषणा आचार संहिता के बाद करेगी।
इसे लेकर कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी का बयान सामने आया है। उनका कहना है कि आचार संहिता के बाद ही टिकट वितरण की घोषणा की जाएगी। कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव ने इसे कांग्रेस की परंपरा बताते हुए कहा कि कांग्रेस चुनाव की तारीख आने के बाद ही टिकट का ऐलान करती है।
इसके अलावा स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में सूची केंद्रीय कमेटी को भेज दी गई है। वही पीएम मोदी के बस्तर दौरे को लेकर उन्होंने कहा कि पीएम के दौरे के दिन हम बस्तर बंद के पूरे समर्थन में है।
बीते दिन स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन ने कहा था कि कांग्रेस की सूची के लिए लगभग सभी 90 विधानसभा क्षेत्र में ज्यादातर सीटों पर सिंगल नाम तय हो चुके है। वही इन नामों पर अंतिम मुहर भी केंद्रीय कमेटी की बैठक में लग जाएगी।