RAJNANDGAON. छत्तीसगढ़ में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। इसके साथ ही राजनीतिक दलों में आरोप-प्रत्यारोप भी तेज हो गए हैं। इस बीच, पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने सीएम भूपेश बघेल पर हमला किया है। राजनांदगांव से बीजेपी प्रत्याशी घोषित होने के बाद रमन सिंह कांग्रेस सरकार पर प्रहार करने का कोई भी मौका नहीं चूक रहे हैं।
पूर्व सीएम रमन सिंह ने शनिवार की देर शाम मीडिया से बात करते हुए भूपेश बघेल के उस बयान का जवाब दिया, जिसमें भूपेश बघेल ने दावा किया था कि राजनांदगांव की सभी सीटों पर कांग्रेस का कब्जा होने जा रहा है। इसके अलावा भूपेश बघेल ने कहा था कि इस बार विधानसभा चुनाव रमन सिंह नहीं लड़ रहे हैं। अमन सिंह चुनाव लड़ रहे हैं। इस पर रमन सिंह ने कहा कि भूपेश बघेल रमन सिंह की चिंता छोड़ दें। भूपेश बघेल रमन सिंह के नाम की माला जपते रहते हैं, इतना ही राम नाम की माला जपते तो भूपेश का उद्धार हो जाता।
मीडिया से चर्चा के दौरान रमन सिंह ने कहा कि राजनांदगांव सीट की चिंता भूपेश बघेल न करें। यहां की जनता रमन सिंह की चिंता करने के लिए है। भूपेश के हाथ से पाटन विधानसभा खिसक रही है। वह अपनी चिंता करें तो बेहतर होगा। भूपेश को रमन सिंह सपने में भी दिखता है, उनके मन में क्या भय और क्या फोबिया है। पाटन तो देखें पाटन में कांग्रेस पीछे हो रही है।
राजनांदगांव में पहले चरण में होगा मतदान
विधानसभा चुनाव के तहत 7 नवंबर को राजनांदगांव में मतदान होगा। यहां पहले चरण के तहत मतदान होगा। नामांकन की अधिसूचना जारी हो गई है। उसके बाद से लगातार राजनांदगांव सीट को लेकर सीएम भूपेश बघेल और रमन सिंह के बीच जुबानी जंग तेज है। अब पक्ष-विपक्ष खुलकर सामने आ गए हैं।