INDORE. चंद्रमा मकर राशि में गोचर करेगा। राहुकाल 16:29 बजे से 17:56 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 22 अक्टूबर का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे-सितारे……..
मेष राशि के जातकों की दिनचर्या आज अच्छी बनी हुई हैं। कार्यप्रणाली की रूपरेखा सही बनेगी। धार्मिक संस्थाओं से जुड़ने का अवसर प्राप्त भी होगा।
मेष राशि के जातकों की मानसिक स्थिति अच्छी बने रहेगी
मेष – मेष राशि के जातकों की दिनचर्या अच्छी बनी हुई है, इससे कार्यप्रणाली की रूपरेखा सही बनेगी तथा आवश्यक काम करने होंगे। धार्मिक संस्थाओं से जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा एवं मानसिक स्थिति अच्छी बनेगी। ॐ महादेवाय नमः का जप करें।
शुभ रंग लाल एवं शुभ अंक 2
वृषभ – वृषभ राशि के जातकों को सही समय चलने की स्थिति में थकान का बिल्कुल ध्यान नहीं देना चाहिए तथा परिश्रम में लगे रहना चाहिए एवं मन मुताबिक गतिविधियों में ध्यान न लगाते हुए अपने लक्ष्य की ओर ध्यान केंद्रित करना चाहिए अच्छा रिजल्ट सामने आएंगे। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग लाल एवं शुभांक 7
मिथुन – मिथुन राशि के जातकों को अपने सपने साकार करने के लिए आगे आना चाहिए एवं किसी से सहायता लेनी चाहिए ठीक रहेगा। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी तथा अपनी मेहनत से सही मुकाम पर पहुंचने में समर्थ होंगे। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग नारंगी एवं शुभ अंक 3
कर्क – कर्क राशि के जातकों का ग्रह स्थिति अनुकूल बनी हुई है तथा सही समय आने वाला है इसलिए परेशानियां दूर होंगी तथा अपने घर इष्ट मित्रों से मुलाकात भी आपके जीवन में नया रंग भरेगी एवं व्यापार के नए आयाम खोलेगी। ॐ गोविंदाय नमो नमः का जप करें।
शुभ रंग नारंगी एवं शुभ अंक 4
सिंह – सिंह राशि के जातक आज किसी विशेष व्यक्ति से सहायता लेने जा सकते हैं एवं अपनी सफलता के लिए अथक प्रयास भी कर सकते हैं। कोई भी काम शांतिपूर्ण तरीके से करना आपके लिए नए मार्ग खोलेगा। ओम नमः शिवाय का जप करें।
शुभ रंग ब्राउन एवं शुभांक 1
कन्या – कन्या राशि के जातकों को अपनी चतुराई और बुद्धिमत्ता का परिचय देना चाहिए एवं किसी भी विषय में गंभीर चिंतन करने के पश्चात ही अपनी स्वीकृति देना चाहिए उचित रहेगा। किसी बड़े प्रोजेक्ट में लग सकते हैं तथा बड़े व्यापारी से हाथ मिला सकते हैं। रामरक्षा स्तोत्र का पाठ करें।
शुभ रंग पीला एवं शुभ अंक 4
तुला – तुला राशि के जातकों का दिन महत्वपूर्ण निकलने वाला है तथा महत्वपूर्ण लोगों से मुलाकात भी होगी एवं कागजी कार्यवाही की पूर्ण होने से मन प्रसन्न रहेगा। पुराने समय से चल रही समस्याओं का निदान भी होगा। ओम कृष्णाय वासुदेवाय नमो नमः का जप करें।
शुभ रंग काला एवं शुभांक 6
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातकों को ना चाहते हुए भी अधिक काम ऑनलाइन ही करना पड़ेगा एवं मनोरंजन के समय भी आपके पास काम होने से लुफ्त उठाने में असमर्थ रहेंगे। माता पिता के पास रहना लाभकारी हो सकता है। ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमो नमः का जप करें।
शुभ रंग कत्थई एवं शुभांक 8
धनु – धनु राशि के जातकों को पुराने कर्जों को समाप्त करना चाहिए ठीक रहेगा। आर्थिक स्थिति को गंभीरता से लें तथा फिजूलखर्ची से बचें। आज दिन बड़ी सहजता से निकालना आपके लिए लाभकारी हो सकता है। ॐ राहवे नमः का जप करें।
शुभ रंग सिल्वर एवं शुभ अंक 6
मकर – मकर राशि के जातकों को जमीन जायदाद को लेकर किसी प्रकार का विवाद नहीं खड़ा करना चाहिए तथा परिवार से दूरी बनानी चाहिए। आज शांत रहना आपके लाभकारी रहेगा। पैतृक संपत्ति भी लाभ करवाएगी। किसी अनजान व्यक्ति पर भरोसा ना करें। नारायण ओम नमो भगवते वासुदेवाय का जप करें।
शुभ रंग एवं शुभ अंक 8
कुंभ – कुंभ राशि के जातकों को किसी अनुभवी व्यक्ति की तलाश करनी चाहिए एवं अपने विषय को ध्यान में रखते हुए ही काम करना चाहिए। युवा वर्ग को लाभ मिलेगा एवं शिक्षा के क्षेत्र में पदोन्नति के अवसर मिलेंगे। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग सफेद एवं शुभ अंक 2
मीन – मीन राशि के जातक वाहन की खरीदी बिक्री कर सकते हैं एवं लंबी दूरी की यात्रा के लिए योजना भी बना सकते हैं। आज भरपूर मेहनत से सफलता हासिल करेंगे और अच्छे परिणाम प्राप्त करेंगे। शिव चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग गोल्डन एवं शुभ अंक 3