BILASPUR. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 85 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। पंडरिया से महिला उम्मीदवार भावना बोहरा के नाम पर मुहर लगा दी है। वहीं अब कयास लगाए जा रहे है कि बेलतरा में भी बीजेपी महिला उम्मीदवार को मौका दे सकती है। जिसमें सबसे आगे हर्षिता पांडे का नाम है। ऐसे में वर्तमान विधायक का नाम लिस्ट से कट सकता है।
बीजेपी ने भी जारी रखा है सस्पेंस
बीजेपी ने पूर्व में ही 85 उम्मीदवारों के नाम की लिस्ट जारी कर दी है। लेकिन अभी भी कुछ प्रमुख जगहों के लिए उम्मीदवारों के नाम पर सस्पेंस बना हुआ है। कुछ देर पूर्व लोग तीसरे लिस्ट के आने की बात करते हुए पंडरिया से भावना बोहरा का नाम फायनल बता रहे है वहीं हर्षिता पांडे का नाम बेलतरा के लिए सामने आ रहा है।
कहीं यह लिस्ट तो फेंक नहीं
पहले भी विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी हो चुकी थी। जिसे फेंक बताया गया था। बाद में बीजेपी ने उम्मीदवारों की फायनल लिस्ट जारी किया था। अब जब पंडरिया के लिए नाम भावना बोहरा व बेलतरा से हर्षिता पांडे का नाम सामने आ रहा है। जब तक बीजेपी इन उम्मीदवारों के नाम पर मुहर नहीं लगा देती तब तक यह संस्पेंस बना रहेगा।
विजयी प्रत्याशियों को नहीं दे रहे मौका
बीपेजी व कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के द्वारा लिस्ट जारी की जा रही है। बीजेपी की लिस्ट में ज्यादातर पूर्व में हारे हुए उम्मीदवारों को ही मौका दिया गया है। विजयी प्रत्याशियों का नाम लिस्ट से गायब है।