RAIPUR. त्योहारों का सीजन नजदीक है, कुछ ही दिनों में नवरात्रि आने वाली है। इसके बाद दशहरा और दिवाली आ जाएगी। इसमें स्कूली बच्चाें के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। इन त्योहारों में बच्चों की बल्ले-बल्ले होने वाली है।
दरअसल, इस सत्र में बच्चों को त्योहारों में 64 दिन की छुट्टी मिलने वाली है। स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय के द्वारा जारी आदेश के अनुसार छत्तीसगढ़ के स्कूलों में 64 दिनों तक अवकाश रहेगा। इस 64 दिन की छुट्टी में, दीपावली शामिल है। इसमें दशहरा पर 23 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक छुट्टी रहेगी। वही इस बाद दीवापाली नवंबर में जिसमें बच्चों को लंबी छुट्टी मिलने वाली है।शीतकालीन, क्रिसमस और ग्रीष्मकालीन अवकाश मिला कर कुल 64 दिनों की छुट्टी दी जाएगी।
जानकारी के अनुसार सरकार द्वारा शिक्षण सत्र 2023-24 के लिए त्योहारों में मिलने वाली छुट्टियों की घोषणा कर दी गई है। वही शीतकालीन और ग्रीष्मकालीन छुट्टी के लिए भी आदेश जारी कर दिए गए हैं। छत्तीसगढ़ लोक शिक्षण संचालनालय की ओर से भेजे गए स्कूल छुट्टी के प्रस्ताव पर छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग ने मुहर लगाते हुए 64 दिनों की छुट्टी की घोषणा की है। इसमें 6 दिन दशहरा, 6 दिन दीपावली, 6 दिन शीतकालीन अवकाश और 45 दिन ग्रीष्मकालीन अवकाश दिया गया है।
इन तारीखों में मिलेगी छुट्टी
दीपावली पर 11 नवंबर से 16 नवंबर तक छुट्टी
25 दिसंबर से 30 दिसंबर तक शीतकालीन छुट्टी
इसके बाद 45 दिनों तक ग्रीष्मकालीन छुट्टी, 1 मई 2024 से 15 जून 2024 तक