BHILAI. भिलाई के कृष्णा कॉलेज, खम्हरिया में 16 सितंबर को “विश्व ओजान दिवस” का आयोजन बड़ी धूम-धाम के साथ किया गया। इसमें मुख्य अतिथि रहें डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग, आनंद कुमार त्रिपाठी, चेयरमेन (कृष्णा कॉलेज एवं कृष्णा एजुकेशन सोसायटी), डॉ. वाय. आर. कटरे सर डायरेक्टर / प्राचार्य (कृष्णा कॉलेज), डॉ. अजय तिवारी सर, प्राचार्य (के. ई.सी.) इन सभी के द्वारा सरस्वती माता की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
मुख्य अतिथि डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव के उद्बोधन के साथ इस कार्यक्रम का शुभारंभ शुरू हुआ। उन्होने बच्चों को ओजोन के महत्व के प्रति जागरूक होने की बात बताई और ओजोन के संरक्षण का महत्व बताया। इसके अलावा विद्यार्थियों को इस विषय के प्रति सक्रिय होने की प्रेरणा भी दी। इसी कड़ी में डॉ. वाय. आर. कटरे, निर्देशक / प्राचार्य (कृष्णा कॉलेज) ने अपने उद्बोधन में संरक्षण के महत्व को प्रोमोट करते हुए छात्रों को एक मेहनती और जागरूक समाज के तरफ बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में डॉ. अजय तिवारी, प्राचार्य ने अपने विचारों को बच्चों से अवगत कराया तथा डॉ. रविन्द्र शर्मा, डीन (एकेडमिक के.ई.सी.) ने ओजोन संरक्षण के महत्व के बारे में जानकारी दी।
इस समरोह में “विश्व ओजान दिवस” की महत्वपूर्ण भूमिका को आगे लाने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई थी जिसमें रंगोली, एक्सटेम्पों और पोस्टर शामिल थे। यह प्रतियोगिताएँ छात्रों को ओजोन संरक्षण के महत्व के बारे में जागरूक करेंगी।
सभी विद्यार्थियों प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लिया गया, वहीं इस आयोजन का कुशल संचालन डॉ. नीरज शर्मा, विभागाध्यक्ष (रसायन शास्त्र विभाग और विज्ञान प्रभारी) तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. रेणु सहायक प्राध्यापक (रसायन शास्त्र विभाग) द्वारा संचालित किया गया। समारोह में निम्नलिखित प्राध्यापक उपस्थित हुए जिनमें से डॉ. ओंकार दीक्षित, डॉ. विश्वदीप गुप्ता, प्रो. मुकेश तंबोली, प्रो. मोनिका जोशी, प्रो. ध्रुव सिन्हा, प्रो. विपुल कुमार, प्रो. मंजुला राजपुत, प्रो. पुनेश्वर वर्मा, प्रो. प्रियंका श्रीवास्तव, प्रो. काजल देवांगन, प्रों विकास कुमार चौधरी, प्रो. मीनाक्षी पाण्डेय, प्रो. गगन भनौट, प्रो. बिपाशा राय सोखी, प्रो. सुशांत कुमार भट्टाचार्य हैं।