SUKAMA. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में मंगलवार की सुबह नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। इस गोलीबारी में पुलिस ने दो नक्सलियों को ढेर कर दिया है। दोनों ही एक लाख रुपये के इनामी नक्सली थे। इस मुठभेड़ में पुलिस बल सुरक्षित होने की बात कही जा रही है। मामला जिले के चिंतागुफा थाना क्षेत्र अंतर्गत ताड़मेटला और दूलेड के जंगलों का है।
पुलिस ने बताया कि जगरगुंडा एरिया कमेटी के 10 से 12 नक्सलियों के जंगल में बैठक लिए जाने की जानकारी मिली थी। इसके बाद डीआरजी, जिला बल एवं CRPF के 223 का संयुक्त बल नक्सलियों के इलाके में जा पहुंचा। वहीं मंगलवार की सुबह ताड़मेटला-दूलेड के जंगलों के बीच घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने पुलिस पर हमला कर दिया। इसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग शुरू कर दी।
इस दौरान पुलिस नक्सिलयों के ऊपर भारी पड़ने लगे, जिसके बाद नक्सली वहां से भाग निकले। पुलिस टीम द्वारा इलाके में सर्चिंग करने पर दो पुरुष नक्सलियों का शव बरामद किया गया। इनकी पहचान प्राथमिक तौर पर जगरगुंडा एरिया कमेटी के अंतर्गत नक्सली मिलिशिया कैडर रवा देवा और सोढ़ी देवा ताड़मेटला निवासी के रूप में हुई है। दोनों पर एक-एक लाख का इनाम घोषित था।
इन दोनो पर चिंतागुफा थाना क्षेत्र में हुई उप सरपंच ताड़मेटला पंचायत माड़वी गंगा की हत्या और कोरसा कोसा की पुलिस मुखबिरी के शक में हत्या जैसे अपराध में संलिप्तता थी। पुलिस ने घटनास्थल से एक 12 बोर डबल बैरल राइफल और एक पिस्टल बरामद किया है। फिलहाल इलाके की सर्चिंग जारी है।