BHILAI. भिलाई के स्पर्श हॉस्पिटल में एक अनोखा केस आया। एक मरीज की दो नहीं, बल्कि तीन किडनियां थीं और तीनों में ही इन्फेक्शन से समस्या गंभीर हो गई थी। लेकिन अस्पताल के डॉक्टरों ने अपने अनुभव के आधार पर मरीज को बीमारी से मुक्ति दिलाने में सफलता हासिल की है।
अस्पताल के डॉ. शिवेंद्र तिवारी ने बताया कि मरीज की किडनी में बहुत दिनों से समस्या बनी हुई थी। इलाज के लिए मरीज ने कई बड़े अस्पतालों के चक्कर लगाए, लेकिन समस्या खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही थी। इस बीच सोनोग्राफी टेस्ट और अलग-अलग जांच भी हुईं, लेकिन कभी यह बात पता नहीं चली कि महिला के शरीर में तीन किडनियां हैं। कुछ दिनों पहले इलाज के लिए वह स्पर्श हॉस्पिटल आई। डॉक्टरों से उसने अपनी बीमारी साझा की तब जांच के बाद यह पता चला कि महिला के शरीर में तीन किडनियां हैं।
क्या तीन किडनियां होना संभव है
डॉक्टर डॉ. शिवेंद्र तिवारी ने बताया कि आमतौर पर मानव शरीर में दो किडनियां होती हैं। इस केस में मरीज के शरीर के लेफ्ट साइड में दो किडनियां थीं। यह एक बहुत ही रेयर केस है। अब तक पूरी दुनिया में ऐसे केवल 100 केस ही सामने आए हैं।
क्या थी बीमारी?
मरीज की किडनी पाइप में सूजन होने की वजह से पूरी किडनी ही ब्लॉक हो गई। साधारण भाषा में समझा जाए तो इस मरीज के शरीर में तीन किडनी होने की वजह से लेफ्ट साइड की दोनों किडनियां प्रभावित होने लगीं और इन्फेक्शन फैल गया था। महिला काफी दिनों से दर्द में थीं और बेहतर इलाज के लिए भटक रही थी।
ऐसे हुआ इलाज
स्पर्श हॉस्पिटल में आने के बाद एक्सपर्ट डॉक्टरों की जांच के बाद बीमारी का सही आंकलन कर ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन में किडनी की पाइप के छेद में हुए ब्लॉकेज को साफ किया गया। इसके बाद दोनों किडनियों में स्टेंट डाला गया। डॉ. शिवेंद्र तिवारी ने महिला मरीज का स्पर्श हॉस्पिटल में सफल इलाज कर दिखाया।