BHILAI. भिलाई के रूंगटा आर-1 इंजीनियरिंग कॉलेज में भारत सरकार के स्टार्टअप इंडिया और छत्तीसगढ़ शासन के सहयोग से स्टार्टअप समिट रखा गया।
दो दिवसीय इस कार्यक्रम की शुरुआत आज हुई। इसमें देश के नामी स्टार्टअप के फाउंडर मौजूद रहे। इस दौरान लॉन्ड्रिंग मार्केटिंग में चर्चित स्टार्टअप यूक्लीन के फाउंडर अरुणभ सिन्हा भी शामिल थे।
अरूणभ ने स्टूडेंट्स को अपने बिजनेस के बारे में बताया और साथ ही बिजनेस की दुनिया में कदम रखने के बाद जीवन में आने वाले उतार– चढ़ाव भी साझा किए। उन्होंने बताया कि किसी भी नए काम को शुरू करने के लिए मेंटली स्ट्रॉन्ग होना बहुत जरूरी है तभी आप बिजनेस में होने वाले फेलर्स को झेल पाएंगे। स्टूडेंट्स ने भी उनसे स्टार्टअप से जुड़े कुछ सवाल किए जिनका उन्होंने अपने जीवन से जुड़े कुछ उदाहरण देकर जवाब दिया।
इसके साथ ही स्टार्टअप समिट में 16 वर्षीय आदर्श भी मौजूद रहे। आदर्श ने बताया कि कैसे 13 साल की उम्र में उन्होंने अपना बिजनेस स्टार्ट किया और आज 16 साल की उम्र में वे अपना चौथा नया स्टार्टअप शुरू करने जा रहे है। आपको बता दे आदर्श 10वीं के छात्र है जो साथ में अपना बिजनेस भी चला रहे है।
इसके अलावा स्टार्टअप समिट में इंडिया नेटवर्क के फाउंडर सीईओ राहुल नर्वेकर, आईएएस अभिनव मिश्रा, 36 आईएनसी कंपनी के सीईओ अजीतेश पांडेय जैसे बड़े और नामी स्पीकर शामिल थे। इस प्रोग्राम में रखे गए स्टार्टअप आइडिया से इन्हें 10 लाख से लेकर 10 करोड़ रुपए की फंडिंग मिलने की संभावना है।
प्रदेश के 8 स्टार्टअप शामिल
आज पहले दिन रखे गए सेमिनार के बाद डॉ. मनोज वर्गीस ने बताया कि समिट के दूसरे दिन नॉलेज शेयरिंग सेशन रखा जाएगा। जिसमें कंपनियों के फाउंडर और आला अधिकारी आंत्रप्रेन्योर्स को स्टार्टअप को सही तरीके से चलने के टिप्स शेयर करेंगे। इस समिट के लिए छत्तीसगढ़ के 8 स्टार्टअप चुने गए हैं, जिनको एंजल इनवेस्टर्स के सामने अपनी बात रखने का मौका मिलेगा और ये इनवेस्टर्स बिजनेस प्लान को समझकर इनकी कंपनी के लिए फंडिंग करेंगे. इसके अलावा आंत्रप्रेन्योर्स को बिजनेस की दुनिया में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु कॉलेज में सम्मानित भी किया जाएगा।
प्रदेश इन्क्यूबेशन करेगा मदद
छत्तीसगढ़ शासन के इन्क्यूबेशन सेंटर 36 आईएनसी के सीईओ अजीतेश पांडेय ने सेमीनार में मौजूद स्टूडेंट्स को बताया कि प्रदेश में जल्द स्टार्टअप कल्चर बढ़ने वाला है। इसके लिए लोन से लेकर मार्केट ढूंढने की पूरी मदद की जाएगी। साथ ही देश के नामी स्टार्टअप जल्द ही छत्तीसगढ़ में भी आएंगे। इन स्टार्टअप्स के जरिये राज्य के युवाओं को रोजगार मिलेगा। कार्यक्रम में रूंगटा ग्रुप के चेयरमैन संतोष रूंगटा, डायरेक्टर डॉ. सौरभ रूंगटा, सोनल रूंगटा, रूंगटा बिजनेस इन्यूबेशन के सीईओ जी. वेणुगोपाल मौजूद रहे।