BHILAI. भिलाई खुर्सीपार में युवक मलकीत सिंह की हत्या के विरोध में छत्तीसगढ़ सिक्ख पंचायत द्वारा दुर्ग भिलाई बंद का आव्हान किया गया। भिलाई के खुर्सीपार, सुपेला, पावर हाऊस, रामनगर, कैम्प क्षेत्र, वैशाली नगर, हाउसिंग बोर्ड, छावनी, नेहरू नगर में इसका असर देखने को मिला।
इस दौरान भारतीय जनता पार्टी और चैम्बर आफ कामर्स ने भी इसमें पूरा समर्थन दिया। समर्थन में सैंकड़ों महिलाएं और सिक्ख समाज के लोगों ने पैदल मार्च किया और जनप्रतिनिधियों व न्याय व्यवस्था के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
सरकार द्वारा दी गई सहायता से पीड़ित परिवार संतुष्ट नहीं है। सहायता राशि और स्थाई संविदा नौकरी के अलावा मृतक के परिजन हत्या से जुड़े अन्य आरोपियों को सजा दिलवाने की मांग कर रहे हैं।
भिलाई के खुर्सीपार थाना के सामने आक्रोशित परिजनों ने चक्का जाम किया। इसके साथ ही मौजूद वहां मौजूद लोगों ने जमकर नारेबाजी की। इस दौरान यातायात व्यवस्था व भीड़ को संभालने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रही। नाराज युवकों ने सड़क पर चूड़ियां फेंक कर अपना गुस्सा जाहिर किया।