RAIPUR. छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों में इस विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। चुनाव से पहले आए दिन नेताओं के बड़े बयान सामने आ रहे है। इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी चुनाव से पहले ही जीत का दावा कर रहे हैं।
दरअसल, अपने एक बयान में राहुल गांधी छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में कांग्रेस की जीत का दावा कर रहे हैं। इसके साथ ही राजस्थान और तेलंगाना में भी जीत की उम्मीद लगा रहे हैं।
कांग्रेस के कई बड़े दिग्गज नेता भी छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में जीत का दावा ठोक रहे हैं। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस नेताओं का लगातार छत्तीसगढ़ दौरा भी जारी है।
राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ में किए गए जीत के दावे को लेकर कांग्रेस नेता इसका पूर्ण समर्थन कर रहे है। वही छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल का कहना है कि कांग्रेस पार्टी छत्तीसगढ़ समेत सभी पांच राज्यों के गांव और शहरों तक घर– घर पहुंच चुकी है। कांग्रेस की जीत इस साल पक्की है। संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने भी पांच राज्यों में कांग्रेस की जीत का दावा किया।
वहीं 15 साल छत्तीसगढ़ में राज कर चुकी भाजपा भी 2023 में जीत के लिए पूरी कोशिश कर रही है। राहुल गांधी के जीत के दावे पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने भी तंज कसा है। उन्होंने कहा कि यह तो वक्त बताएगा कि कौन जीतेगा और कौन हारेगा ? राहुल गांधी को छत्तीसगढ़ के लोगों में परिवर्तन यात्रा का उत्साह देखकर प्रतिक्रिया देनी चाहिए। वहीं पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने राहुल के इस दावे को मुंगेरीलाल के हसीन सपने बताया है।