BHILAI. हिंदी दिवस के अवसर पर स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय हुडको, भिलाई में हिंदी सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है जिसके अंर्तगत चित्रकला, नारा प्रश्नमंच कोलाज, निमंत्रणपत्र आदि प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। पूरा कार्यक्रम स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय एवं फैरो स्क्रैप निगम लिमिटेड निगमन कार्यालय भिलाई के संयुक्त तत्वाधान में की जाएगी।
कार्यक्रम प्रभारी डॉ. सुनीता वर्मा विभागाध्यक्ष हिंदी ने हिंदी सप्ताह में आयोजित कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए प्रश्नमंच प्रतियोगिता के नियमो की जानकारी देते हुए कहा कि हिंदी दिवस में हमारी राष्ट्रभाषा के प्रति गर्व व समर्पण की भावना से भर देता है।
हिंदी भारत के कई राज्यों में सरकारी संवाद की भाषा है हिंदी जन-जन की भाषा है यह कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक बोली व समझी जाती है। विद्यार्थियों को राष्ट्रभाषा की गरिमा से परिचित कराने व विद्यार्थियों की कल्पना व प्रतिभा को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से विविध कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. दीपक शर्मा व मोनिषा शर्मा ने हिंदी दिवस की बधाई देते हुए कार्यक्रम आयोजन की सराहना की। वहीं कहा यह दिन उस घटना को याद दिलाता है जब हिंदी को भारत की अधिकारिक भाषा के रूप में स्वीकार किया गया था।
प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने कार्यक्रम आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा आज हम हिंदी भाषा के महत्व को समझते और प्रोत्साहित करते है। यह हमारी सांस्कृतिक गाथाएं और इतिहास का प्रतीक है हिंदी का ज्ञान हमारे देश की धरोहर और सांस्कृतिक मूल्यों को समझने में मदद करती है।
वहीं चित्रकला का विषय भारत की पारंपरिक वेशभूषा थी जिसमें विद्यार्थियों ने भारत के अलग-अलग प्रांतो की वेशभूषा को अपनी तुलिका से उकेरा व भारत की सांस्कृतिक विविधता को दर्शाते हुए उसमें निहित भावात्मक एकता को व्यक्त किया। प्रश्न मंच में हिंदी को जाने विषय रखा गया जिसमे पर्यायवाची, विलोमार्थी युग्म, उपसर्ग, प्रत्यय से संबंधित प्रश्न पूछे गए।