RAIGARH. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने शेष है। ऐसे में आरोप प्रत्यारोप का भी दौर शुरू हो गया है। वहीं छत्तीसगढ़ में नेताओं का भी दौरा लगातार जारी है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायगढ़ के कोडातराई पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने भाजपा की विजय शंखनाद रैली को सम्बोधित किया। उन्होंने अपनी सरकार की प्राथमिकताओं और बीते नौ सालों की उपलब्धियों को प्रदेश की जनता के सामने रखा। वहीं राज्य सरकार पर जमकर निशाना भी साधा है।
छत्तीसगढ़ की पहचान नक्सलवाद से थी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
पीएम मोदी ने आगे कहा कि एक समय में छत्तीसगढ़ की पहचान नक्सलवाद थी। वहीं आज केंद्र की वजह से यहां की पहचान विकास कार्यों के लिए है। वहीं कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सराकर छत्तीसगढ़ के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ रही, लेकिन यहां की कांग्रेस सरकार हवा हवाई बातों में उलझी है।
आगे कहा कि कांग्रेस सरकार से सबसे ज्यादा नुकसान प्रदेश के भाई बहनों नौजवानों का है। केंद्र की बीजेपी सरकार नौ सालों से 4 करोड़ दे चुकी है। साथ ही कहा कि हम चाहते थे कि यहां के गरीबों को भी पीएम आवास का लाभ मिले, लेकिन यहां की कांग्रेस सरकार गरीबों का घर नहीं बनने दे रही। हर योजना में कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को बहुत पीछे पहुंचा दिया है।
घोटालों की राजनीति करती है कांग्रेस : पीएम नरेंद्र मोदी
पीएम ने कहा कि कांग्रेस घोटालों की राजनीति करती है जिससे सिर्फ नेताओं की तिजोरी भर रही है। भ्रष्टाचार में कांग्रेस सरकार लगातार आगे बढ़ रही है। वहीं कहा कि गाय के गोबर में भ्रष्टाचार करे तो उसकी मानसिकता क्या होगी।
कांग्रेस ने शराबबंदी का वादा किया था शराब पर ही घोटाला कर दिया। केंद्र ने डीएमएफ योजना बनाई ताकि क्षेत्र के लोगों को लाभ मिल सके लेकिन यहां की भ्रष्ट सरकार ने उसे भी नहीं छोड़ा। कांग्रेस कार्यकाल में एटीएम की तरह छत्तीसगढ़ को लूटा जा रहा।प्रधानमंत्री ने कहा सिकलसेल एनीमिया ऐसी बीमारी है जो माता पिता से बच्चों तक जाती है। बीजेपी ने सिकल सेल से मुक्ति के लिए आदिवासी भाई बहनों के लिए एक राष्ट्रीय अभियान शुरू किया। इससे 7 करोड़ आदिवासियों की जान बचाई जा सकेगी। हम सिकल सेल से आदिवासियों को मुक्ति दिला के रहेंगे।
I.N.D.I.A पर कसा तंज
इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि नया विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A, देश से सनातन को ख़त्म करने पर तुला हुआ है। कहा छत्तीसगढ़ श्री राम का ननिहाल है। यहां माता कौशल्या का भव्य मंदिर है। इस पवित्र भूमि पर आप सभी को जागरुक रहना है। कहा कि लोग लगातार चुनाव हार रहे हैं। जिनको आपने केंद्र से बाहर कर दिया है उन लोगों ने गठबंधन बनाया हैं। उन्होंने ने तय किया है, वो सनातन को तोड़ के रहेगे।