BILASPUR. हमारा देश जहां एक ओर चाँद में जाने के लिए चंद्रयान-3 और सूर्य में रिसर्च के लिए आदित्य L-1 जैसे मिशन को अंजाम देने में लगा हुआ है. तो वहीं लोग आज भी जादू-टोने जैसे बातों में फंसे हुए हैं. छत्तीसगढ़ में टोनही प्रताड़ना के लिए कानून तो बन गया है. लेकिन आज भी यहां के कई ग्रामीण क्षेत्रों में इस कानून का जरा भी भय नहीं है. खुलेआम यहां इसकी धज्जियाँ उड़ाई जा रही है.
ताजा मामला छत्तीसगढ़ के बिलासपुर का यहां एक महिला को टोनही कहकर उसके पड़ोसियों ने जमकर पिटाई की है. हैरानी की बात यह है कि मोहल्ले के लोगों ने महिला के घर में घुसकर महिला की पिटाई की है. पिटाई करने वाले लोगों को महिला पर जादू-टोना करने का शक था. पूरा मामला मस्तूरी थाना क्षेत्र का है.
बिलासपुर जिला के मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम खैरा में एक महिला के घर में उसके कुछ पड़ोसी घुस गए. इसके बाद लोगों ने महिला की लाठी-डंडे से जमकर पिटाई की है. इस मारपीट में महिला समेत उसके परिवार के कई लोगों को चोटें आई हैं. महिला ने आरोपी युवकों के खिलाफ टोनही प्रताड़ना एक्ट के तहत पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराई है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
मस्तूरी थाना प्रभारी रविंद्र अनंत ने बताया कि खैरा गांव का एक परिवार मारपीट की शिकायत लेकर थाना पहुंचा था. इनका आरोप था कि इनके पड़ोसियों ने इनके ऊपर काला जादू करने के शक में मारपीट की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है, दोषी पाए जाने पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।