DANTEWADA. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में दंतेवाड़ा से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां अरनपुर–जगरगुंडा सड़क पर नक्सलियों द्वारा आइईडी विस्फोट किया गया है। आपको बता दें नक्सलियों की साजिश रोड ओपनिग पार्ट को निशाना बनाने की थी जिसमें उन्होंने आइईडी लगा रखी थी।

मिली जानकारी के अरनपुर से जगरगुंडा के बीच सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। इस रास्ते में सीआरपीएफ, डीआरजी के जवान तैनात रहते है।

इसी के चलते आज भी काम शुरू होने से पहले जवान यहां मौजूद थे। इसी बीच आज सुबह करीब सात बजे के आसपास जंगलों में आइईडी ब्लास्ट हुई जिसमें सीआरपीएफ का एक जवान घायल। सुरक्षाबलों ने तत्काल जवान को इलाज के लिए दंतेवाड़ा जिला अस्पताल पहुंचाया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर के बर्मन से मिली जानकारी के अनुसार दंतेवाड़ा के नक्सल प्रभवित क्षेत्र नहाड़ी, छोटे हिड़मा के जंगलों में डीआरजी और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में एक जवान को मामूली चोट ही आई है, क्षेत्र में सर्चिंग ऑपरेशन जारी है।

जवानों द्वारा मुठभेड़ स्थल से एक इंसास रायफल व एक भरमार बंदूक भी बरामद किया गया है।





































